राजगीर : दिल्ली के तीमार थाना कांड संख्या 137/2017 के हत्याकांड में नयी दिल्ली बौराई थाना क्षेत्र स्थित संतनगर के निवासी सुनील कपूर के फरार आरोपित पुत्र हैप्पी कपूर को संबंधित थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अजीत भारद्वाज व राजगीर थानाध्यक्ष उदय शंकर ने राजगीर के नौलखा मंदिर के समीप से एक घर से गुरुवार को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि नयी दिल्ली संतनगर निवासी हैप्पी कपूर आईपीसी की धारा 302, 201/34 के तहत आरोपित है.
थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि नई दिल्ली के तीमार थाना क्षेत्र स्थित पॉश इलाके में पिछले माह के 31 मार्च 2017 को एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को कई टुकड़ों में विभक्त कर फें दिया गया था. इस शव के अन्य कई टुकड़े नई दिल्ली के अन्य थानाक्षेत्र से भी बरामद नई दिल्ली की पुलिस ने की थी. जिसकी जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल नंबर हाथ लगी. मोबाइल नंबर के नेटवर्क टावर को ट्रैक करने के क्रम में नई दिल्ली की पुलिस को मोबाइल के उपभोक्ता के रूप में नई दिल्ली के बौराई थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी सुनील कपूर के पुत्र हैप्पी कपूर के रूप में पहचान हुई.
तब दिल्ली पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क टावर लोकेशन सर्च मोड पर जाकर एक बार पुन: हैप्पी कपूर के मोबाइल नंबर को ट्रैक किया. मोबाइल लोकेशन को ट्रैक करने के बाद उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि यह मामला दिल्ली के तीमार थाना क्षेत्र के हत्याकांड का है. इसलिए दिल्ली पुलिस आरोपी हैप्पी कपूर को नालंदा चीफ जस्टिस मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी कर उसे अगले 24 घंटे में संबंधित थाना ले जाने के लिए ट्रांजिट प्रक्रिया के बाद उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जायेगा. बताया जाता है कि आरोपी हैप्पी कपूर के बैकग्राउंड दिल्ली के प्रसिद्ध सैक्स रैकेट संचालिका सोनू पंजाबन का मौसेरा भाई है. पंजाबन नामक दिल्ली की एक लोकल फिल्म में खलनायक का किरायेदार से हैप्पी कपूर के जीवन प्रेरित है़