बिहारशरीफ : तीन बच्चों की मां के साथ उसके घर में घुस कर तमंचे के बल पर बलात्कार किया गया.घटना नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शक्कली गांव में मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे घटी.बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी ने पीड़िता को वारदात की जानकारी किसी को देने पर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ घर में सोयी हुई थी.
महिला का पति लुधियाना में रहकर मजदूरी करता है.महिला को घर में अकेला पाकर गांव का शिप्पू महतो उसके घर में घुस कर तमंचे का भय दिखा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.पीड़िता ने सदर अस्पताल में बताया कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद शिप्पू अपने कपड़े हमारे घर में छोड़ कर छत के रास्ते फरार हो गया.साक्ष्य के तौर पर पीड़िता ने आरोपित के कपड़े पुलिस को जमा कराया है.बुधवार की सुबह पीड़िता द्वारा घटना की पूरी जानकारी इस्लामपुर थाना पुलिस को दी गयी.जहां से पीड़िता को महिला पुलिस अभिरक्षा में महिला थाना भेजा गया.