विशेष मेडिकल टीमें हुईं तैनात
Advertisement
अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था हुई सुदृढ़
विशेष मेडिकल टीमें हुईं तैनात बिहारशरीफ : जिले के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनायी गयी है.जरूरत मंद लोगों को आसानी तरीके से चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके इसके लिए विशेष मेडिकल टीमें गठित की गयी है. ये टीमें हरेक अस्पताल में चौबीसों घंटे काम करेगी. टीमों में डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल […]
बिहारशरीफ : जिले के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनायी गयी है.जरूरत मंद लोगों को आसानी तरीके से चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके इसके लिए विशेष मेडिकल टीमें गठित की गयी है. ये टीमें हरेक अस्पताल में चौबीसों घंटे काम करेगी. टीमों में डॉक्टर से लेकर पारा मेडिकल स्टॉफ तक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सिविल सर्जन ने जिले के हरेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व उपाधीक्षकों को उक्त व्यवस्था करने की हिदायत दी है. जिला स्वास्थ्य विभाग रामनवमी पर्व को लेकर पूरी तरह से सजग है.
हर अस्पताल में काम कर रही मेडिकल टीम
सीएस के आदेश के आलोक में हरेक अस्पताल में मेडिकल टीमें बना दी गयी है. साथ ही टीम बुधवार से काम करनी भी शुरू कर दी है. इस टीम पर संबंधित संस्थानों के प्रभारी व उपाधीक्षक नजर रख रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने रामनवमी का त्योहार को लेकर यह ठोस कदम उठाया है. ताकि आवश्यकता अनुरूप जरूरत मंद लोगों को चिकित्सा दल में शामिल डॉक्टर सुलभ तरीके से चिकित्सा सेवा प्रदान कर सके. गठित मेडिकल टीमों को जीवनरक्षक दवाइयों से लैस की गयी है. कई तरह की दवाइयां टीम को उपलब्ध करायी गयी है.
आज तक काम करेंगी टीमें
रामनवमी का त्योहार को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल टीमों को छह अप्रैल तक चौबीसों घंटे सजग रहने की हिदायत दी गयी है. टीम में शामिल डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी करने में आसानी हो इसके लिए रोस्टर बनाया गया है.
रोस्टर के अनुसार ही चिकित्सक काम कर रहे हैं. साथ ही पारा मेडिकल स्टॉफ अपनी सेवा देने में लगे हैं. सिविल सर्जन ने प्रभारियों को हिदायत दी है कि टीमों की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें. ताकि जरूरत पड़ने पर टीमों को जरूरत के अनुरूप और भी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. इतना ही नहीं जिले के अस्पतालों में इस दौरान एंबुलेंस चिकित्सा दल को भी चिकित्सीय उपकरणों से लैस किया गया है. इस तरह एंबुलेंस टीमें भी काम करने में लगी है. सदर अस्पताल में भी चिकित्सा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रामनवमी को लेकर चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनायी गयी है. हरेक अस्पताल में मेडिकल टीम काम कर रही है. टीमों को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया गया है. एंबुलेंस टीमें भी चौबीसों घंटे काम कर रही है. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षकों को हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया है.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह,सिविल सर्जन,नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement