बिहारशरीफ/चंडी : बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग पर धरमपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर पटना से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दूसरे बस के चालक को माधोपुर के पास पकड़ कर धुनाई कर दी. उग्र लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ डाले. मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों के चंगुल से बस चालक को मुक्त करा कर चंडी के सरकारी अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि
चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी जयरंजन केवट का पुत्र गोलू कुमार (छह वर्ष) गांव के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान पटना से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क पर शव को रखकर बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग को करीब दो घंटे तक बाधित कर दिया. शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. लोगों का आरोप था कि आये दिन उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं होते