31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, सड़क जाम

बिहारशरीफ/चंडी : बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग पर धरमपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर पटना से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दूसरे बस के चालक को माधोपुर के पास पकड़ कर धुनाई कर दी. उग्र लोगों ने बस के शीशे भी […]

बिहारशरीफ/चंडी : बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग पर धरमपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर पटना से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने दूसरे बस के चालक को माधोपुर के पास पकड़ कर धुनाई कर दी. उग्र लोगों ने बस के शीशे भी तोड़ डाले. मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों के चंगुल से बस चालक को मुक्त करा कर चंडी के सरकारी अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि

चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी जयरंजन केवट का पुत्र गोलू कुमार (छह वर्ष) गांव के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान पटना से बिहारशरीफ आ रही यात्री बस की चपेट में आने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क पर शव को रखकर बिहारशरीफ-दनियावां मार्ग को करीब दो घंटे तक बाधित कर दिया. शव के साथ सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. लोगों का आरोप था कि आये दिन उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं होते

बस की चपेट में…
रहती हैं. पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. चालक अनियंत्रित तरीके से बस को चलाते हैं. सदर अस्पताल में मृतक के दादा सुरेश केवट ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के कारण बच्चे की जान चली गयी. चंडी थाना पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि आरोपित बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें