मामला अजनौरा पोस्टमास्टर का
Advertisement
डाकघर के नाम पर कंपनी में जमा कराये पैसे
मामला अजनौरा पोस्टमास्टर का शिकायत पर डाक निरीक्षक ने की जांच बिहारशरीफ/नूरसराय : इंडिया पोस्ट के नाम पर एक पोस्टमास्टर द्वारा ग्राहकों का पैसा निजी कंपनी में जमा करा देने का एक मामला प्रकाश में आया है. नूरसराय प्रखंड के अजनौरा स्थित पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर पर यह आरोप लगा है. इस संबंध में ग्रामीणों […]
शिकायत पर डाक निरीक्षक ने की जांच
बिहारशरीफ/नूरसराय : इंडिया पोस्ट के नाम पर एक पोस्टमास्टर द्वारा ग्राहकों का पैसा निजी कंपनी में जमा करा देने का एक मामला प्रकाश में आया है. नूरसराय प्रखंड के अजनौरा स्थित पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर पर यह आरोप लगा है. इस संबंध में ग्रामीणों की शिकायत पर डाक अधीक्षक विजय कुमार ने मामले की जांच करने का आदेश डाक निरीक्षक प्रवीण कुमार को दिया है. डाक निरीक्षक प्रवीण कुमार मंगलवार को मामले की जांच करने के लिए लिए अजनौरा पोस्ट ऑफिस पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत सुनीं तथा इस संबंध में अजनौरा के पोस्टमास्टर से भी पूछताछ की है.
ग्रामीणों की मानें तो अजनौरा के ग्रामीणों के बड़ी संख्या में पोस्ट ऑफिस में खाते हैं. पोस्टमास्टर द्वारा ग्राहकों को प्राइवेट कंपनी में पैसे जमा कराने का प्रलोभन दिया जाता था और ग्राहकों को यह आश्वासन किया जाता था कि हम हैं न. आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे. ग्रामीणों की मानें तो पोस्टमास्टर का पुत्र किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है. बेटे के टारगेट का पूरा करने पर कंपनी द्वारा दिये जाने वाले उपहार के लोभ में फंस कर पोस्टमास्टर द्वारा ग्राहकों को निजी कंपनी में पैसे जमा कराने के लिए प्रेरित करता था. पोस्टमास्टर से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण प्राइवेट कंपनी में रुपये जमा कराये थे. जमा की अवधि जब पूरी हो गई तो ग्रामीण पैसे के लिए पोस्टमास्टर के पास दौड़ लगाने लगे. ग्रामीणों की मानें तो वह कंपनी पैसे लेकर फरार हो गई है. शिकायतकर्ता अजनौरा गांव की महिला कारो देवी ने बताया कि करण बिगहा, अजनौरा, सुदंर बिगहा, होरिल बिगहा, रसलपुर, बेन के छोटी आंत सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने पैसा जमा कराया था. पोस्टमास्टर रामदेव प्रसाद चार कोड पर ग्रामीणों को पैसा वेचर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में जमा कराया है. पोस्टमास्टर खुद अपने कोड पर, अपनी पत्नी के कोड पर, बेटा के कोड पर व वधू के नाम पर पैसा जमा कराया. टाइम पूरा हो जाने के बाद उन लोगों ने सर्टिफिकेट भी जमा किया है. मगर पैसा नहीं दिये जा रहे हैं. कारो देवी व अन्य ने आरोप लगाया कि ग्राहकों के पैसे से पोस्टमास्टर रामदेव प्रसाद ने बिहारशरीफ व पटना में करोड़ों की जमीन खरीद ली है. डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि डाक निरीक्षक के जांच में दोषी पाये जानेपर पोस्टमास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कारी देवी शिकायत कर्ता 28 हजार, छोटे राम 20 हजार, मनोज चौधरी 30 हजार, रामवली तांती 25 हजार, संगीता देवी 10 हजार, कारू तांती 30 हजार, राकेश कुमार 30 हजार, गंगा तांती 10 हजार, चमेली देवी25 हजार, राजकुमारी देवी 30 हजार, संगीता प्रिया 10 हजार, मालो देवी 50 हजार समेत सैकड़ों लोगों से पांच साल में दोगुना कराने के नाम पर पैसे जमा कराये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement