14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत से फरार हुए दो आरोपित धराये

हिलसा : चोरी के आरोप में हिलसा थाना हाजत में बंद दो नाबालिग चोर मंगलवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि आनन फानन में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दोनों को गिरफ्तार करने में सफल रही. बताया जाता है कि रविवार की रात में शहर के स्टेशन रोड स्थित जनता […]

हिलसा : चोरी के आरोप में हिलसा थाना हाजत में बंद दो नाबालिग चोर मंगलवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि आनन फानन में पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दोनों को गिरफ्तार करने में सफल रही. बताया जाता है कि रविवार की रात में शहर के स्टेशन रोड स्थित जनता मार्केट में किसी दुकान से चोरी करते सामान के साथ रंगे हाथ दो नाबालिग चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को थाना लाकर हाजत में बंद कर रखा था.

तभी मंगलवार की अहले सुबह दोनों आरोपित पुलिस को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया. आनन फानन में पुलिस ने दोनों फरार आरोपित को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी करना शुरू किया. करीब तीन घंटे के बाद आरोपित को उसके घर से तथा दूसरे को शहर के वरुण तल चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफल रही. इस घटना में जहां पुलिस कुछ भी बताने से इनकार करती रही. वहीं एक आरोपित के परिजन ने मीडिया के सामने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को चोरी के आरोप में दोनों पकड़या था, जो शौच करने के बहाने हाजत से भाग कर चल आया.

जबकि दूसरा आरोपित के परिजन ने बताया कि हाजत का कुंडी खोलकर भाग आया था. जिसे पुन: पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें