17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लुटेरों ने की लाखों की लूट

घटना. हरनौत में पेड़ को गिराकर करीब दो दर्जन वाहनों को बनाया शिकार बिहारशरीफ\हरनौत : हथियारबंद अपराधियों ने जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के गोनवां पोआरी गांव के पास बीच सड़क पर पेड़ गिराकर कई वाहनों से लूटपाट की. घटना रविवार की मध्य रात्री घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों […]

घटना. हरनौत में पेड़ को गिराकर करीब दो दर्जन वाहनों को बनाया शिकार

बिहारशरीफ\हरनौत : हथियारबंद अपराधियों ने जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के गोनवां पोआरी गांव के पास बीच सड़क पर पेड़ गिराकर कई वाहनों से लूटपाट की. घटना रविवार की मध्य रात्री घटी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जाल बिछाया है,हालांकि अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 6 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने उक्त स्थान पर एक वृक्ष को गिराकर वहां से गुजर रहे करीब दो दर्जन वाहनों के साथ लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया .इस बड़ी लूट की घटना में कौन-कौन शिकार हुए हैं
इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पायी है.घटना के वक्त मॉन्ट कार्लो कंपनी का एक चालक भी अपराधियों के हत्थे चढ़ गया.फतुआ से बाढ़ तक के सड़क निर्माण को लेकर सकसोहरा स्थित कैंप से पानी भरे टैंकर को लेकर कंपनी का चालक मनोज कुमार सिंह किचनी गांव के पास हो रहे पुल निर्माण स्थल पर पानी गिराने जा रहा था.ज्योंही वह टैंकर के साथ चालक उक्त स्थान पर पहुंचा कि हथियारबंद अपराधियों ने उसके उपर तमंचा तान कर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.अपराधियों ने कंपनी के चालक से
नकद 1500 सौ रूपये नकद,ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड सहित कंपनी से संबंधित कई अतिमहत्पूर्ण कागजात लूट लिये.चालक ने पुलिस को बताया है कि उक्त स्थान पर दर्जनों वाहनों से लाखों रूपये की लूट हुई है.हथियारबंद अपराधियों ने स्कॉरपियो सवार पटना से सोनसा जा रहे देवशांत कश्यप के साथ लूटपाट करते हुए उनका सोने का चैन,स्मार्ट मोबाइल फोन,सोने की अंगूठी सहित 25 हजार की संपत्ति लूट ली.घटना की आधिकारिक पुष्टि करते हुए हरनौत के प्रभारी थानाध्यक्ष केडी राय ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.चालक के बयान पर हरनौत थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ की गयी है.थानाध्यक्ष ने दावे के साथ कहा कि बहुत जल्द घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
समकालीन अभियान को दिया चुनौती
नालंदा पुलिस द्वारा शनिवार से पूरे जिले में रात के वक्त ऑपरेशन कासो की शुरूआत की गयी है.पुलिस के शब्दकोश में कासो का शाब्दिक अर्थ कॉर्डेन एंड सर्च ऑपरेशन (रस्सी से घेराबंदी कर तलाशी अभियान )होता है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा इस अभियान की शुरूआत बालू माफियाओं व आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर किया गया है.एसपी के अनुसार नालंदा पुलिस 1 अप्रैल से अगले लगातार पूरी रात इस अभियान के साथ काम करेंगे.दो दिन पूर्व आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया था कि पिछले दिनों बालू को लेकर तीन लोगों की हुई हत्या के बाद पुलिस ने इस अभियान की नींव रखी है.रविवार की रात पूरे जिले में समकालीन अभियान(एस-ड्राइव) भी पुलिस द्वारा चलाया गया.जिले में पुलिस के इतने प्रयास के बाद भी अपराधी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें