नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना के होरिल बिगहा गांव में रविवार की सुबह दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताते चले कि होरिल बिगहा निवासी श्याम सुंदर प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार प्रतिदिन दौड़ने के लिए जाता था. श्रवण चौधरी की पुत्री पढ़ने के लिए जा रही थी तभी व कुंदन पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हल्ला करते हुए अपने परिवार के सदस्यों को कही.
यह खबर आग की तरह फैलते ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संबंध में घायल कुंदन कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि हम सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दौड़ने के बाद बिहारशरीफ रसोई गैस लेकर लौटा तो देखा कि श्रवण चौधरी, अशोक चौधरी, रवींद्र चौधरी मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं. मामला समझ में आता उससे पहले ही उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगे. मारपीट की घटना में मेरे पिता को खलिहान में जाकर हंसुली से वार किया,
जिससे मेरे पिता की उंगली और नाक के अलावा सिर पर भी वार किया. वहीं इस संबंध में चंदन कुमार ने बताया कि मेरी बहन खेत से चना लेकर आ रही थी तभी श्रवण चौधरी व सहयोगी की मदद से अपने घर में खींचते हुए लेते चला गया, जिसे बचाने के क्रम में कारू कुमार तथा मेरे साथ भी मारपीट करने लगा. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने श्याम सुंदर प्रसाद को पटना रेफर किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल जांच में जुट गयी है. पुलिस टीम बना कर अपना काम कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष ने स्थानीय थाना में अपनी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.