कार्रवाई. ऑपरेशन कासो में नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Advertisement
छापेमारी में दो राइफल, शराब व 72 कारतूसों के साथ पांच धराये
कार्रवाई. ऑपरेशन कासो में नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिले के 100 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान की शुरुआत बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने ऑपरेशन कासो (कार्डेन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत बड़ी सफलता अर्जित की है. पुलिस ने जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला बिगहा व रघु बिगहा गांव में […]
जिले के 100 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान की शुरुआत
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने ऑपरेशन कासो (कार्डेन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत बड़ी सफलता अर्जित की है. पुलिस ने जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला बिगहा व रघु बिगहा गांव में सघन छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस व दो राइफल बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने रंगीला बिगहा गांव निवासी मुंद्रिका प्रसाद व धर्मराज कुमार के घर से अनुज्ञप्ति के उल्लंघन में दो लाइसेंसी राइफल, 72 जिंदा कारतूस व तीन अवैध कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान अवधेश प्रसाद के घर से सात बोतल अंगरेजी शराब भी बरामद की है.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान रंगीला बिगहा गांव के मुख्य सड़क पर बालू लदे ट्रैक्टर से रंगदारी एवं अवैध वसूली करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा मौके से नौ ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा मुद्रिंका प्रसाद के घर से करीब 100 पीस फर्जी वोटर आइ कार्ड भी बरामद किये गये हैं. वोटर आई कार्ड के संबंध में पुलिस जांच में यह पता चला है कि संबंधित फर्जी वोटर आई कार्ड का प्रयोग अवैध कार्यों में किया जाता था. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों जिले में बालू को लेकर तीन लोगों की हत्या गोली मार कर दी थी. पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन कासो की शुरुआत की है. फिलहाल नालंदा पुलिस द्वारा जिले के 100 ऐसे कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की गयी है, जो विधि-व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है. पुलिस मुख्यालय स्तर से जिले के सभी थानाध्यक्षों को यह सख्त हिदायत दी गयी है कि सूची में अंकित अपराधियों के नामों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा बरामद दो राइफलों को जांच के लिए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा. पुलिस को अंदेशा है पिछले दिनों दीप नगर थाना क्षेत्र नदियावां गांव में हुई दो लोगों की हत्या में उक्त राइफल का प्रयोग किया गया है. प्रेस वार्ता में एसटीएफ अभियान एसपी मिश्रा, राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो सुजाउद्ददीन, नालंदा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
अवैध रूप से वसूली करते गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. सियाराम कुमार
2. कारू यादव
3. सच्चिदानंद यादव
4. वीर मणि प्रसाद
5. राजेंद्र प्रसाद
पूरी रात चलता रहा ऑपरेशन कासो
यह अभियान एक अप्रैल की रात से प्रारंभ होकर सुबह तक चला. अभियान में जिले के सभी एसडीपीओ व पांच थानाध्यक्ष शामिल थे. एसपी ने बताया कि नालंदा पुलिस का ऑपरेशन कासो निरंतर प्रारंभ रहेगा. इसके तहत एक साथ जिले के कई पुलिस पदाधिकारी चिन्हित गांवों में जाकर छापेमारी करेंगे. हाल के दिनों में घटी सभी तरह की आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी भी इसी अभियान के तहत पूरी की जायेगी. इस दौरान किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस का अिभयान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement