सफलता. वाहन चेकिंग के दौरान बरामद की गयी शराब
Advertisement
2084 लीटर शराब जब्त
सफलता. वाहन चेकिंग के दौरान बरामद की गयी शराब महेंद्रा टिपर गाड़ी में संतरे के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी थी शराब बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर के झूला मोड़ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को एक वाहन से 2084 लीटर विदेशी व देशी शराब बरामद की गयी है. यह शराब वाहन […]
महेंद्रा टिपर गाड़ी में संतरे के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी थी शराब
बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर के झूला मोड़ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को एक वाहन से 2084 लीटर विदेशी व देशी शराब बरामद की गयी है. यह शराब वाहन में संतरे के कार्टन के नीचे छिपाकर रखा गया था. चेकिंग के दौरान महेंद्रा टिपर बीआर-21जी/0445 की जांच की गयी तो वाहन पर सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी में संतरे का कार्टन लदा है. पुलिस ने जब संतरे का कार्टन हटाया तो अंदर से विभिन्न प्रकार की देशी व विदेशी शराब के कार्टन रखे मिले. इस मामले में पुलिस ने
वाहन को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेसवार्ता में एसपी कुमार आशीष ने विदेशी शराब की इस बड़ी खेप की बरामदगी की जानकारी देते हुए बताया कि राजगीर के थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में पुअनि हृदय प्रसाद, पुअनि रामप्रकाश सिंह व सशस्त्र बल बुधवार को झूला मोड़ के पास वाहन चेकिंग चला रहे थे. इसी दौरान महिंद्रा टिपर वाहन की जांच के दौरान संतरे के कार्टन के नीचे छिपा कर रखी गयी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में चालक दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा निवासी स्व. हीरावन साव के पुत्र गुड्डू कुमार व दीपनगर थाना क्षेत्र के ही ूदेवीसराय निवासी खलासी परमानंद प्रसाद का पुत्र संजीव कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि वाहन को पुत्र संजीव कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. शराब को गया से बिहारशरीफ स्थित बाजार समिति मंडली में लाया जा रहा था.
बरामद शराब में 200 एमएल के 38400 पीस पाउच, रॉयल स्टैग 750 एमएल की 144 बोतल, इम्पीरियल ब्लू 350 एमएल व 750 एमएल के पांच कार्टन, गॉड फादर बियर के दो कार्टन शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement