Advertisement
बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन
बिहारशरीफ : सूबे में बिजली की दर से सरकार द्वारा अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर सीएम व ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया. भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत नेे इसका नेतृत्व किया. भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजीव […]
बिहारशरीफ : सूबे में बिजली की दर से सरकार द्वारा अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्थानीय अस्पताल चौक पर सीएम व ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया.
भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत नेे इसका नेतृत्व किया. भाजपा नेता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार को आमलोगों की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. बिजली की दर में बेतहाशा वृद्धि कर राज्य सरकार ने लोगों को बिजली के उपयोग से दूर रखने का प्रयास किया है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली बिल पहली बार 100 रुपये का भेजा जाता था. फिर 15 हजार रुपये का बिल भेज दिया जाता है.राज्य सरकार की बढ़ी हुई बिजली दर आजादी के बाद से एक बार में सबसे ज्यादा है. राज्य सरकार की सोच है कि अभी राज्य में चुनाव नहीं है. इसलिए मनमाना बिजली दर बढ़ा दिया जाये.
इस पुतला दहन के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्ण मोहन शर्मा, राजेश्वर सिंह, चंद्रकांता सिन्हा, कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, श्याम किशोर सिंह, डा. आशुतोष कुमार, रीना देवी, शैलेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, संजय कुमार, सरबो देवी, अमित गौरव, अनिल पटेल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement