राजगीर : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में बुधवार को एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस बिहार, झारखंड के टॉप एडवाइजरों का मेगा सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन कंट्री हेड एभीएस शिवाराम कृष्ण, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम आनंद, रिजनल डायरेक्टर जोगेश्वर श्रीवास्तव, टॉप एडवाइजर ऑफ इंडिया राजू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एम आनंद ने कहा कि स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस आज दुनिया में अपनी बेहतर पहचान बना चुका है. बीमा के क्षेत्र में यूं तो कई कंपनियां है,
परंतु जितना विश्वास लोग एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस पर करते हैं उतना और किसी पर नहीं. वहंी कंट्री हेड एभीएस शिवरामा कृष्णा ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सेवा देना हमारा कर्तव्य और धर्म है. आज इसी के बदौलत हम देश-दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर बीमा करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. सम्मेलन में बिहार और झारखंड के दो हजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर टॉप एडवाइजर ऑफ इंडिया राजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, पूनम सिन्हा, कुमारी स्वाति, शिल्पी वर्मा, मिथलेश कुमार शुक्ला, पवन सिंह सहित बिहार झारखंड के सभी एचीवमेंट प्राप्त एडवाइजर एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.