14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं: मिश्रा

रेल एसपी ने राजगीर जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण राजगीर : रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा रविवार को राजगीर पहुंच जीआरपी थाना राजगीर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व के कांडों समीक्षा और थाने के अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रागगीर जीआरपी थाना को पूर्ण थाना का दर्जा जल्द ही प्राप्त […]

रेल एसपी ने राजगीर जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण

राजगीर : रेल एसपी जितेन्द्र मिश्रा रविवार को राजगीर पहुंच जीआरपी थाना राजगीर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व के कांडों समीक्षा और थाने के अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रागगीर जीआरपी थाना को पूर्ण थाना का दर्जा जल्द ही प्राप्त होगा. इसके लिए प्रपोजल तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राजगीर थाना के साथ ही राजेन्द्र नगर, तरेंगना थाना, पटना सीटी थाना और बाढ़ थाना को भी पूर्ण थाना का दर्जा शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा.
वहीं राजगीर सहित वैसे सभी थाना जिसका बिल्डिंग व बैरेक जीर्णशीर्ण अवस्था में है. उसके लिए प्रपोजल तैयार कर डीआरएम को जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रपोजल भेजा गया है. जमीन प्राप्त होते ही पुलिस भवन निर्माण निगम से थाना भवन और बैरेक का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी यात्री को किसी तरह कि कोई परेशानी हो तो वे जीआरपी के टोल फ्री नंबर 1512 और आरपीएफ के टोल फ्री नंबर 182 पर फोन कर सहायता मांग सकते हैं. संबंधित थाना को सुचित कर उन्हें तुरंत सहायता और सुरक्षा उपलब्ध करायी जाती है.
“उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को यात्रा के समय सावधान रहने कि आवश्यकता है. यात्रा के दौरान कोई भी अपरिचित व्यक्ति यदि किसी तरह का कोई समान आपके बर्थ के नीचे रखें तो उसे ना रखनें दें. हो सकता है कि उसमें शराब, हथियार या किसी अन्य तरह के आपतिजनक समान हो. ऐसे स्थिति में आप परेशानी में पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि होली का समय आने वाला है. ऐसे में रेलवे के द्वारा शराब ले जाने और लाने के लिए लोग उपयोग कर सकते हैं. ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने कि आवश्यकता है. उन्होंने थाना में पदस्थापित पुलिस
पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवानों से मिलकर उनके ड्यूटी में किसी तरह के आने वाले परेशानियों का भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी तरह कि कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. परंतु आपकी कोई समस्या हो तो आप बतायें उसका निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक थाना में तीन साल से ज्यादा समय से रहने वाले पुलिस जवान व पदाधिकारियों का स्थानांतरण शीघ्र ही किया जायेगा.
इस अवसर पर रेल पुलिस निरीक्षक बख्तियारपुर रंजीत कुमार, बख्तियारपुर जीआरपी थानाध्यक्ष मधुसुदन श्रीवास्तव, बिहारशरीफ थानाध्यक्ष कमलेश रजक, राजगीर थानाध्यक्ष राजनाथ राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें