23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन मून लाइट में सुस्ती पर पांच थानाध्यक्षों से जवाब-तलब

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मून लाइट में सुस्ती बरतने वाले जिले के पांच थानाध्यक्षों से एसपी कुमार आशीष ने जवाब-तलब किया है. 30 जनवरी 2017 की रात में एसपी ने ऑपरेशन मूल लाइट की स्थिति की जांच की थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि बिहार थाना,सारे […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मून लाइट में सुस्ती बरतने वाले जिले के पांच थानाध्यक्षों से एसपी कुमार आशीष ने जवाब-तलब किया है. 30 जनवरी 2017 की रात में एसपी ने ऑपरेशन मूल लाइट की स्थिति की जांच की थी. जांच के दौरान यह पाया गया कि बिहार थाना,सारे थाना,हरनौत,भागनबिगहा एवं सोहसराय थानाध्यक्ष स्वयं चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद नहीं थे. जबकि थानाध्यक्ष को ऑपरेशन मूल लाइट के दौरान स्वयं उपस्थित रहकर वाहन जांच एवं गश्ती करने का निर्देश एसपी ने दिया था. इसकी जानकारी देते हुए एसपी कुमार आशीष ने बताया कि आदेश की अवहेलना इन थानाध्यक्षों द्वारा की गयी है.

थानाध्यक्षों के स्वयं मौजूद नहीं रहने के कारण कनीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मनमाने ढंग से वाहनों की जांच की जा रही है और उसमें अनियमितता भी बरती जा रही है. यह अत्यंत ही गंभीर मामला है. एसपी ने पांचों थानाध्यक्षों को अनुशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.

घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण:
एसपी कुमार आशीष ने तेलमर ओपी क्षेत्र में हुई रोड रॉबरी केस के मामले में गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने इस केस में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की.
किया तेलमर थाना इंस्पेक्शन:
एसपी ने तेलमर ओपी का भी इंस्पेक्शन किया. थाना परिसर की जर्जर स्थिति का संज्ञान लेते हुए एसपी ने थाना के लिए नई बिल्डिंग बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
24 घंटे के दौरान सात धराये:
पिछले 24 घंटे के दौरान चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस, चार लीटर देसी शराब, तीन लीटर विदेशी शराब, एक बोलेरो एवं दो मोबाइल भी बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें