नगर थाने के खंदकपर मोहल्ले की घटना
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के खंदक पर मोहल्ले में एक युवक को पढ़ने के लिए घर से बुलाकर ले गये दोस्तों ने सिर में गोली मार दी. घटना सोमवार को हुई. जख्मी युवक की पहचान विशाल कुमार के रूप में की गयी है. वह खंदकपर मोहल्ले में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. विशाल के सिर में गोली लगी है घायल युवक को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
जख्मी युवक के पिता रंजीत पासवान ने सदर अस्पताल में बताया कि सोमवार की शाम में विशाल अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. रास्ते में दोस्तों ने उसे अपने रूम में ले जाकर सिर में गोली मार कर फरार हो गये. घायल युवक की हालत गंभीर है. घायल युवक के पिता ने इस मामले में विशाल के दोस्त कृष्णा, राजू व अभिमन्यु पर घर से बुलाकर ले जाने और गोली मार देने का आरोप लगा रहे है. इधर नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चारो युवक दोस्त थे जो अपने साथी कृष्णा के रूम में बैठे हुए थे. उन्होंने अाशंका व्यक्त की है कि पिस्तौल देखने के क्रम में गोली चली है. उन्होंने बताया कि चारों युवक बैठकर पिस्तौल देख रहे होंगे, इसी दौरान अचानक गोली चल जाने से विशाल के सिर में लग गयी. उन्होंने बताया कि घायल युवक के पिता के बयान के आधार पर आरोपित दोस्तों की खोजबीन की जा रही है. घटना के बाद सभी फरार हो गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.