तीन युवक व तीन युवतियां संदिग्ध िस्थति में मिले
Advertisement
मगध कॉलोनी से सेक्स रैकेट का खुलासा, छह िगरफ्तार
तीन युवक व तीन युवतियां संदिग्ध िस्थति में मिले बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के अंतर्गत सदर अस्पताल के पीछे स्थित शहर के पॉश इलाके मगध कॉलोनी के एक मकान पर मंगलवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीपीओ निशिय प्रिया के नेतृत्व में छापेमारी के […]
बिहारशरीफ : सोहसराय थाने के अंतर्गत सदर अस्पताल के पीछे स्थित शहर के पॉश इलाके मगध कॉलोनी के एक मकान पर मंगलवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीपीओ निशिय प्रिया के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान शराब की बोतल भी बरामद की गयी. मगध कॉलोनी स्थित शैलेंद्र कुमार के मकान का दरवाजा खुलवाने जब पुलिस पहुंची, तो वहां रह रहे लोगों ने पहले आनाकानी की. जब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया,
तो दरवाजा खुला. सोहसराय के थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि मकान से तीन युवक व तीन युवतियों को संदिग्ध हालात में हिरासत में लिया गया. पकड़े गये युवकों में पश्चिम बंगाल के वर्धमान का सुमित कुमार प्रसाद, हरनौत के अस्ता गांव के सचिन कुमार, थरथरी के अभय शर्मा शामिल हैं. पकड़ी गयी तीनों युवतियों को बुधवार को छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक शैलेंद्र कुमार बैंक में नौकरी करते हैं और बाहर रहते हैं. दो मंजिले मकान के
ऊपरी
मगध कॉलोनी से सेक्स…
तल्ले को मकान मालिक अपने पास रखे हुए हैं, जिसमें ताला लगा हुआ है. मकान के निचले तल्ले को किराये पर दिया है. इसी फ्लैट में सेक्स रैकेट चल रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि कई माह से उक्त मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. पकड़े गये तीनों युवकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
िबहारशरीफ में एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी
गिरफ्तार युवकों में से एक पश्चिम बंगाल के वर्धमान का
किराये के मकान में चल रहा था यह धंधा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement