पहल. मानव शृंखला का रिहर्सल कर किया गया प्रशिक्षित, सहभागिता की अपील
Advertisement
नशामुक्ति के खिलाफ अभियान तेज
पहल. मानव शृंखला का रिहर्सल कर किया गया प्रशिक्षित, सहभागिता की अपील संस्थानों के प्रभारियों को दिया गया निर्देश टाउन हॉल में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर बरबीघा : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी निर्देश मानव श्रृंखला के लिए सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ […]
संस्थानों के प्रभारियों को दिया गया निर्देश
टाउन हॉल में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर
बरबीघा : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी निर्देश मानव श्रृंखला के लिए सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा उपस्थित दसों पंचायतों एवं नगर पंचायत के सभी वार्डों के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभागीय पदाधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदीयों एवं शैक्षिक संस्थानों के प्रभारियों को इस जागरूकता अभियान सह मानव श्रृंखला के लिए प्रशिक्षित भी किया गया.
शराबबंदी के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्मित कानून की सफलता के लिए जन सहयोग एवं जन जागरूकता की अनिवार्यता है. प्रशिक्षण शिविर के बाद डॉ राघवेंद्र शर्मा के द्वारा उपस्थित सैकड़ों महिला एवं पुरुष कर्मियों के द्वारा नर्सरी परिसर से अंचल कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय परिसर के ईद-गिर्द मानव शृंखला बना कर इस प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता के लिए रिहर्सल भी किया गया. कार्यक्रम के लिए उपस्थित बभनबीघा मध्य विद्यालय के प्राचार्य प्रियतोष झा ने बताया कि शैक्षिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी शराबबंदी के प्रति जागरूकता वाले श्लोगन लिखे बैनरों के साथ मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी उत्सुकता पूर्वक कार्यक्रम की सफलता में अपने सहयोग की बात को बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement