हिलसा (नालंदा) : वेन प्रखंड के अरावा गांव में नौ जनवरी को होनेवाला महतो बाबा पूजन दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को शहर के पटेल उत्सव हॉल में बैठक हिलसा के पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. जबकि बैठक का संचालन जैनेंद्र कुमार ने किया. पूर्व विधायक श्री सिंह ने महतो बाबा की जीवनी को विस्तार रूप से व्याख्या करते हुए कहा कि कुर्मिकुल के कूर्म कश्यप विभूति श्री राजा रोहित चौधरी (श्री महतो बाबा) का जन्म करीब 800 वर्ष पूर्व राजा कुल परिवार में हिलसा प्रखंड के कपसिंमां में हुआ था.
ये कूर्म वंश के चौदहवी शताब्दी में गुजरात के कच्छ प्रांत से बिहार आये थे. जो मैदानी भाग देखते हुए पटना के आसपास में ही आकर बस गये और कपसिंमां राज्य की स्थापना की. उन्होंने कहा कि भूमिहार विरादरी के लोग भी कोई शुभ कार्य बाबा महतो जी की पूजा करने के बाद ही करते थे. समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने नालंदा जिला के वेन प्रखंड के अरावा गांव में नौ जनवरी को महतो बाबा पूजन दिवस समारोह करने तथा जिले के अलग-अलग गांव में महतो बाबा का मंदिर स्थापित करने का निर्णय लिया है.
बैठक में पूजा समिति अध्यक्ष धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष सदन सिंह, संयोजक सुधीर पटेल, महासचिव अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, विशेश्वर प्रसाद, वृजनंदन प्रसाद, दिनेश मुखिया, रवींद्र नाथ सेन, सुभाष प्रसाद, आर्यन आर्क, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, मनोज कुमार, ब्रह्मदेवी प्रसाद सिंह आदि लोग शामिल थे.