9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतासंग से 121 कार्टन विदेशी शराब जब्त

एनएच 31 पर पतासंग से एक ट्रक से हुआ बरामद न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए लायी गयी थी शराब चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में झारखंड से नालंदा लायी गयी थी शराब बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में एनएच 31 पर भागन बिगहा […]

एनएच 31 पर पतासंग से एक ट्रक से हुआ बरामद

न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए लायी गयी थी शराब
चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
झारखंड से नालंदा लायी गयी थी शराब
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में एनएच 31 पर भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पतासंग स्थित टाटा मोटर्स के सामने सड़क से एक ट्रक में रखी गयी 121 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. सभी रॉयल स्टैग की 2052 बोतल शराब है. जिसकी मात्रा 1085.4 लीटर है. पुलिस ने इस मामले ट्रक सहित एक बोलेरो को जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि भागन बिगहा ओपी अध्यक्ष को रात में गुप्त सूचना मिली थी कि पतासंग गांव के समीप स्थित टाटा मोटर्स के पास एक ट्रक से बिक्री के लिए विदेशी शराब लायी गई है.
इस सूचना के आधार पर भागन बिगहा ओपी अध्यक्ष द्वारा सअनि विधानचंद्र एवं पुअनि आलोक कुमार साव, एसटीएफ पटना की टीम के साथ एनएच 31 पर अवस्थित टाटा मोटर्स के पास पहुंचे. वहां सड़क पर एक ट्रक को खड़ा देखा जिसका नंबर एचआर 38 जे/8157 था. उस ट्रक की जांच के दौरान उसमें रॉयल स्टैग के 121 कार्टन शराब मिली. कार्टन में शराब की 2052 बोटल जिसकी कुल मात्रा 1085.4 लीटर है. 91 कार्टनों में 750 एमएल की 1092 बोतल, 20 कार्टनों में 375 एमएल की 480 बोतल एवं 10 कार्टनों में 480 बोतल शराब रखी हुई थी. पुलिस ट्रक चालक झारखंड के कोडरमा जिला अंतर्गत दुधीमाटी निवासी शिवशंकर तिवारी के पुत्र प्रभात प्रकाश तिवारी एवं नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनंदनपुर निवासी बिन्देश्वरी यादव के पुत्र रौशन कुमार उर्फ चुन्नु को मौके से धर दबोचा. रौशन कुमार उर्फ चुन्नु की निशानदेही पर पुलिस ने कोडरमा जिला के छत्रवर निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र अखिलेश कुमार एवं कोडरमा के तिलैया थाना के आजाद मोहल्ला निवासी किशोर रमानी को एक बोलेरो जिसका नंबर है जेएच 01 एक्यू (टी)/ 3271 के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी नु बताया कि इस संबंध में भागन बिगहा थाना कांड संख्या 313/16 नये संशोधित उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत दर्ज किया गया है. शराब के यह बड़ी खेप ट्रक के माध्यम से नालंदा में खपाने के लिए लायी गई थी. एसपी ने बताया कि बरामद शराब नालंदा जिले में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. चंडी और थरथरी के बाद जिले में शराब की तीसरी बड़ी खेप है. यह शराब न्यू ईयर पार्टी के लिए लायी गयी थी.
नये साल की खुशियों को दोगुना करने की नियत से लायी गयी थी शराब: बिहारशरीफ / रहुई. पुलिस व एसटीएम की सतर्कता से न्यू ईयर की खुशियां दोगुना करने की नीयत से जिले में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गयी. रविवार को क्रिसमस डे के रात्रि में जब जिले व पूरी दुनिया के लोग मेरी क्रिसमस की बधाई देने में व्यस्त थी, वहीं कुछ लोग पार्टी ऑल नाइट करने की तैयारी में लगे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर इन शराब माफियाओं की दबोचने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. हरियाणा व पंजाब निर्मित विदेशी शराब रॉयल स्टैग की एक बड़ी खेप झारखंड के रास्ते नालंदा के धमौली स्थित राईस मिल के पास उतारा गया था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार दुधिमाटी कोडरमा निवासी प्रभात प्रकाश तिवारी, छात्रवर कोडरमा के अखिलेश कुमार, तिलैया के रोहित कुमार व रहुई के जगनंदनपुर गांव निवासी रौशन कुमार उर्फ चुन्नु ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया इसके मुख्य सरगना की जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस अपनी तफ्शीश जारी रखे हुए है. आरोपित के पास चार मोबाइल व अन्य कागजात जब्त किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मुख्य सरगना को दबोचने के प्रयास में जुटी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिहार में शराबबंदी के बाद जिले में शराब की दूसरी बड़ी खेप की बरामदगी हुई है. इससे पहले थरथरी में 600 लीटर, चंडी में 3186 लीटर जबकि रहुई में 1085.4 लीटर बरामद की गयी है. छापेमारी दल में भागनबिगहा की पुलिस व एसटीएफ की टीम शामिल थी.
कुमार आशीष, एसपी नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें