घटना. डकैतों ने गृहस्वामी को कब्जे में कर किया लूटपाट
Advertisement
रिटायर्ड शिक्षक के घर डकैती
घटना. डकैतों ने गृहस्वामी को कब्जे में कर किया लूटपाट पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूटी गैस कटर से काट जेवरात व नकदी लेकर भागे डकैत बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत बाजार स्थित बिजली ऑफिस के पास निर्मित एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में शुक्रवार की रात्रि में डकैतों ने घुस कर करीब पांच लाख की […]
पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूटी
गैस कटर से काट जेवरात व नकदी लेकर भागे डकैत
बिहारशरीफ/हरनौत : हरनौत बाजार स्थित बिजली ऑफिस के पास निर्मित एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में शुक्रवार की रात्रि में डकैतों ने घुस कर करीब पांच लाख की संपत्ति लूट कर ले भागे. डकैतों द्वारा गृहस्वामी को मारपीट कर बंधक बना लिया, जबकि गृहस्वामी के पुत्र को मारपीट कर आंख पर पट्टी बांध दिया. घटना शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि पटना जिला के मिसी गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक युगेश्वर प्रसाद हरनौत बाजार के बिजली ऑफिस के पास घर बना कर रहते हैं. शुक्रवार की रात्रि में जब वे अपने घर में सोये हुए थे, दो-तीन हथियार बंद डकैत घर की छत से होते हुए अंदर प्रवेश कर गये और गृहस्वामी युगेश्वर प्रसाद के साथ मारपीट कर उन्हें कब्जे में ले लिया. इसके बाद गृहस्वामी से घर के मेन गेट का चाबी लेकर उसे खोल दिया और
बाहर रहे छह सात की संख्या में रहे अपने साथियों को डकैतों ने अंदर बुला लिया. इसके बाद पिस्तौल के बट से मार कर गृहस्वामी को जख्मी कर दिया और गृहस्वामी को घर से बाहर लाकर हाथ-पैर बांध दिया. दो डकैत घर के बाहर गृहस्वामी के पास बैठ गया और अन्य सभी डकैत घर में घुस कर गृहस्वामी युगेश्वर प्रसाद का पुत्र अजय कुमार के साथ मारपीट कर उसके आंख पर पट्टी बांध दी. इसी दौरान डकैतों ने अजय कुमार की पत्नी का मंगलसूत्र व गले में पहले बजरंगबली का सोने का लॉकेट छीन लिया. अजय की पत्नी से गोदरेज का चाबी लेकर डकैतों ने गोदरेज में रखा कीमती सामान ले लिया. दूसरे कमरे में रखे एक अन्य गोदरेज नहीं खुलने पर डकैतों ने उसे गैस कटर से काट कर उसमें रखे सारे कीमती सामान जेवरात व नगद ले लिये. डकैती की घटना को अंजाम देने के दौरान डकैतों ने घर में रखे बााद व मिशमिश खाते रहे और घर का सारा सामान लूटते रहे. डकैतों ने रिटायर्ड शिक्षक की तीन बहुओं का जेवरात करीब तीन लाख का, एक लाख रुपये नगद तथा करीब एक लाख का अन्य कीमती सामान लूट लिया. डकैतों ने जाते-जाते अपने पास रहे तीन बैग को घर में छोड़ दिया और कहा कि बैग को थोड़ी देर के बाद लेने के लिए आउंगा. इस दौरान अगर तुम लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो जान से मार दूंगा. डकैतों को बैग लेने के लिए आने के डर से गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी. गृहस्वामी को जब यह विश्वास हो गया कि अब डकैत नहीं आयेंगे तो पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना की पुलिस करीब चार बजे सुबह में घटना स्थल पर पहुंची. हरनौत के थानाध्यक्ष केशव कुमार मजुमदार ने बताया कि घटना डकैती की नहीं चोरी की है. जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. घटना के संबंध में गृहस्वामी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement