आपदा राहत कोष से मिलेंगे चार लाख रुपये
Advertisement
अगलगी में झुलस कर महिला की मौत
आपदा राहत कोष से मिलेंगे चार लाख रुपये करायपरशुराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुबिगहा गांव में अगलगी की घटना में एक वृद्ध महिला की झुलसकर मौत हो गयी. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट भी हो गयी. यह घटना शुक्रवार की रात में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
करायपरशुराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुबिगहा गांव में अगलगी की घटना में एक वृद्ध महिला की झुलसकर मौत हो गयी. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट भी हो गयी. यह घटना शुक्रवार की रात में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुबिगहा निवासी कृष्ण प्रसाद दिन में अपने खलिहान में झड़नी से धान की पिटाई की थी. संध्या में धान व मशीन की देखभाल के लिए पुआल से झोपड़ी बनायी थी. इस झोपड़ी में उसकी मां रूक्मिणी देवी (60 वर्ष) थी.
जो धान व मशीन की देखरेख कर रही थी. रात में ठंड से बचने के लिए वह बोरसी ताप रही थी. बगल में ढिबरी भी जल रहा था. इसी दौरान वृद्ध महिला की नींद आ गयी. किसी तरह से बोरसी उल्ट गया जिसके कारण धीरे-धीरे पुआल में आग लग गयी. महिला चिल्लाई पर किसी को इसकी सुनाई नहीं दी. लिहाजा उसकी मौत हो गयी. इस घटना में रखी सीडी मशीन, झरनी, फीता, फंखी, समेत लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर रख हो गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमराज, सीओ अरुण कुमार, राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार सिंहा, प्रमुख मीना देवी एवं मखदूमपुर पंचायत के मुखिया मुकेश चौधरी ने वहां पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल की. मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत दो हजार रुपये एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज के द्वारा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये.
बीडीओ श्री राज ने कहा कि इस घटना में मृतक परिवार को आपदा योजना के तहत मिलने वाले चार लाख रुपये भी दिये जाएंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement