शोक. हादसे के बाद नगरनौसा बाजार व मनीयक में पसरा मातम
Advertisement
परिजनों को दिया गया चेक
शोक. हादसे के बाद नगरनौसा बाजार व मनीयक में पसरा मातम हादसे के बाद रोते परिजन. दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया बिहारशरीफ/ नगरनौसा : एनएच 31 पर भागन बिगहा थाना क्षेत्र के भागन बिगहा बाजार के पास स्कॉर्पियो व ट्रक की बीच हुई […]
हादसे के बाद रोते परिजन.
दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
बिहारशरीफ/ नगरनौसा : एनएच 31 पर भागन बिगहा थाना क्षेत्र के भागन बिगहा बाजार के पास स्कॉर्पियो व ट्रक की बीच हुई टक्कर में नगरनौसा बाजार इसी थाना क्षेत्र के मनीयक गांव के दो लोगों की हुई मौत पर दोनों गांवों के लोग स्तब्ध हैं. जैसे ही घटना की उनके परिवारवालों को मिली मृतक के परिजनों के साथ-साथ दोनों गांवों में कोहराम मच गया.
इस हादसे ने किसी बुढ़े पिता के बुढ़ापे का सहारा तो कहीं पांच बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छीन गया. हादसे में नगरनौसा थाना क्षेत्र के नगरनौसा बाजार निवासी स्व. रामदेवी यादव के 45 वर्षीय पुत्र विद्यानंद यादव एवं इसी थाना क्षेत्र के मनीयक गांव निवासी मथुरा यादव के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विद्यानंद यादव के सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर से पूरे नगरनौसा बाजार में मातम पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. विद्यानंद यादव अपने घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक विद्यानंद यादव का एक पुत्र व चार पुत्री है. इनमें ब्यूटी कुमारी 15 वर्ष, स्वीटी कुमारी 13 वर्ष, पिशु कुमारी 10 वर्ष, मनीषी कुमारी 06 वर्ष एवं पुत्र आदित्य कुमार 08 वर्ष शामिल हैं. वही मनीयक गांव निवासी लक्ष्मण गोप के घर में मातम पसरा हुआ है. हादसे की खबर सुनकर परिवार के लोग पहुंच रहे हैं. लक्ष्मण गोप के दो पुत्र हैं. पुत्र में सत्यम कुमार व सुमन कुमार हैं, जो अभी काफी छोटे हैं. मृतक के परिजनों को दिये गये चार-चार लाख’ इस सड़क हादसे में दोनों मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख का चेक दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही विधान पार्षद रीना यादव के पति राजू यादव पीडि़त परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने इस घटना के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए अंचलाधिकारी कुमार विमल से मिलकर आपदा राहत कोष से उन्हें चार-चार लाख रूपये की सहायता प्रदान करायी. इस मौके पर भागन बिगहा के ओपी प्रभारी मुकेश कुमार व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पुरूषोत्तम यादव, सुबोध यादव आदि भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement