18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएएस अधिकारियों ने किया नालंदा का भ्रमण

नालंदा खंडहर का भ्रमण करते आइएएएस . बिहारशरीफ : इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट सर्विस की 2015 बैच की 20 सदस्यीय टीम ने बुधवार को नालंदा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. ग्रुप लीडर पटना के अनुज कुमार के नेतृत्व में नालंदा पहुुंची टीम ने राजगीर के ब्रहमकुंड में डूबकी लगा कर गरम पानी में स्नान […]

नालंदा खंडहर का भ्रमण करते आइएएएस .

बिहारशरीफ : इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट सर्विस की 2015 बैच की 20 सदस्यीय टीम ने बुधवार को नालंदा के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. ग्रुप लीडर पटना के अनुज कुमार के नेतृत्व में नालंदा पहुुंची टीम ने राजगीर के ब्रहमकुंड में डूबकी लगा कर गरम पानी में स्नान का मजा लिया. इसके बाद टीम सदस्य विश्वशांति स्तूप देखने के लिए गये. पहाड़ की चोटी पर अवस्थित विश्व शांति स्तूप जाने के लिए उन्होंने रोपवे का भी लुप्त उठाया. इसके बाद आइएएएस की टीम प्रचीन नालंदा विश्वविद्यायल का खंडहर देखने के लए नालंदा पहुंची. टीम सदस्यों ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की गाइड से जानकारी प्राप्त करने के बाद काफी रोमांचित हुए.उन्होंने कहा कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के बारे में उन्हं केवल किताबों से थोड़ी जानकारी मिली थी.
आज उससे रूबरू होने का अवसर मिला था. उन्होंने पूरे विश्व को ज्ञान प्रदान करने वाले इस विश्वविद्यालय में छात्रों एवं शिक्षकों तथा उन्हें पढ़ाने के तरीके की जानकारी प्राप्त करने के बाद आ›र्यचकित रह गये. टीम के साथ रहे आत्मा के परियोजन निदेशक मो इस्माइल ने बताया कि इस टीम में दो लोग रॉयल भूटान के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि यह टीम अवेयरनेस व एजुकेशनल टूर पर नालंदा आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें