10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपकांड में पीड़िता के पिता की गवाही पूरी

15 से अगले गवाह का परीक्षण बिहारशरीफ. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कोर्ट में नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड में पीडि़ता के पिता का परीक्षण प्रतिपरीक्षण सभी पक्षों से पूरी की गयी़ आरोपित पक्ष से छह दिनों तक लगातार कड़ा प्रतिपरीक्षण किया गया. इसी बीच पीड़िता के मोबाइल कॉल डिटेल […]

15 से अगले गवाह का परीक्षण
बिहारशरीफ. जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कोर्ट में नाबालिग छात्रा दुष्कर्म कांड में पीडि़ता के पिता का परीक्षण प्रतिपरीक्षण सभी पक्षों से पूरी की गयी़ आरोपित पक्ष से छह दिनों तक लगातार कड़ा प्रतिपरीक्षण किया गया.
इसी बीच पीड़िता के मोबाइल कॉल डिटेल की मांग की अर्जी आरोपित विधायक राजवल्लभ पक्ष से अधिवक्ता वीरमणि कुमार ने कोर्ट में दाखिल की थी. जिसे स्वीकार करते हुए कॉल डिटेल दिया गया. पीड़िता के पिता का परीक्षण अभियोजन पक्ष से स्पेशल पीपी सोमेश्वर दयाल, मो. कैसर इमाम तथा अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार ने किया. इस दौरान पीड़िता के जिला विधिक प्राधिकार से नियुक्त कानूनी सलाहकार मुश्तरी जवी अधिवक्ता ने भी सुनवाई में उपस्थित रही. आरोपित राजबल्लभ के पक्ष से अधिवक्ता वीरेन कुमार,कमलेश कुमार, वीरमणि कुमार ने प्रतिपरीक्षण के दौरान पीडि़ता के पिता से उनके आय स्त्रोत,बच्चों की उम्र,जन्म की तारीख,शिक्षा के तरीके,बच्चों पर उनका नियंत्रण तथा बच्चों को मोबाइल, लैपटॉप उपलब्ध कराने संबंधित पर फोकस रखकर सवाल पूछे. जबकि आरोपिता सुलेखा,तुसी,छोटी, राधा व पुष्पंजय पक्ष से अधिवक्ता संजय कुमार ने वरीय अधिवक्ता दीपक रस्तोगी तथा नवादा कोर्ट अधिवक्ता संजय के संग प्रतिपरीक्षण किया. प्रतिपरीक्षय के दौरान पीडि़ता के पिता ने प्राथमिकी और बयान से इतर इस बात का भी खुलासा किया कि घटना के बाद पीड़िता सर्वप्रथम रहुई अस्पताल, फिर बिहारशरीफ सदर अस्पताल और उसके बाद इंदिरा गांधी आर्युविज्ञान संस्थान पटना से इलाज करायी है और अब तक उपचार का दवा ले रही है. इस दौरान आरोपित राजबल्लभ पक्ष वीरमणि कुमार अधिवक्ता ने पीड़िता की सुरक्षा बरकरार और पुख्ता करने की भी कोर्ट में अर्जी देकर गुहार लगायी.
अब अगले गवाह की गवाही 15 दिसंबर से पीडि़त अभियोजन पक्ष के समय आवेदन स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने तिथि तय की है. पीड़िता सहित उसके पारिवारिक सदस्यों की गवाही पूरी हो चुकी है. आगे पुलिस या डॉक्टर की गवाही शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें