11 लाख रुपये से वाहन की होगी खरीदारी
Advertisement
मच्छरों को मारने के लिए मशीन की खरीदारी
11 लाख रुपये से वाहन की होगी खरीदारी बिहारशरीफ : मच्छरों से निटबने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल नगर निगम के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए मल्टी परपर्स वाहन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है. वाहन की खरीदारी पर 11 लाख 80 हजार रुपये नगर निगम द्वारा व्यय किया जायेगा. नगर निगम […]
बिहारशरीफ : मच्छरों से निटबने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल नगर निगम के द्वारा किया जायेगा. इसके लिए मल्टी परपर्स वाहन की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है. वाहन की खरीदारी पर 11 लाख 80 हजार रुपये नगर निगम द्वारा व्यय किया जायेगा. नगर निगम ने वाहन की खरीदारी करने का टेंडर फाइनल कर दिया है. इस माह के अंत तक नगर निगम को वाहन उपलब्ध हो जायेगा. उक्त वाहन से नालियों में छिपे मच्छरों को मारने के लिए हैवी वाटर प्रेशर स्प्रे का इस्तेमाल की जायेगी. नालियों के अंदर छिपे मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे लावा का प्रयोग नगर निगम द्वारा किया जायेगा.
मैन्युल तरीके से अभी फांगिग कराये जाने के कारण मच्छरों को मारने में उतनी सफलता नहीं मिल रही है. मच्छरों को मारने के साथ ही साथ शहर के यूरिनल प्वाइंट को पानी के प्रेशर से साफ किया जायेगा. मल्टी परपर्स वाहन में लगे हैवी वाटर प्रेशर से का इस्तेमाल सड़कों पर उवड़ खाबड़ मिट्टी को भी समतल करने का काम किया जायेगा. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि वाहन में पानी के टंकी बना होता है. साथ मोटर भी लगा होता है. नगर निगम के द्वारा स्काई लिफ्ट वाहन की भी खरीदारी करेगा.इस वाहन से नगर निगम क्षेत्र के जर्जर विद्युत तार व खराब बल्व को बदला जायेगा. इस वाहन की खरीदारी करने के लिए भी नगर निगम द्वारा टेंडर हो गया है. इस वाहने के मुहैया होने से जर्जर तार बदलने से लेकर बल्व बदलने में सहुलियत होगी. काम के दौरान समय की भी बचत होगी. शहर को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में नगर निगम द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है. अब तक 39 घरों में शौचालय का काम प्रगति पर है. इसके साथ ही विशेष सर्वे कराकर 12 दिन में 393 शौचालय बनाने के लिए स्वीकृति के साथ ही साथ हर लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के 7500 रुपये का भुगतान कर दिया गया है. इसके लिए नगर निगम द्वारा 39 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. शहर के सोगरा कॉलेज के सामने बनने वाली पानी टंकी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने निर्धारित स्थान पर ही पानी टंकी बनाने का आदेश दिया है.
पिछले सभी आदेश को कोर्ट ने स्थगित कर दिया हॅै.
क्या कहते है अधिकारी
11 लाख 80 हजार के दो-दो वाहनों की खरीदारी करने के लिए टेंडर का काम फाइनल हो चुका है. उक्त दोनों वाहन बेहर उपयोगी है. इस तरह का वाहन खरीदने वाला सूबे का पहला नगर निगम बिहारशरीफ होगा.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
शहर के लोगों की जन सेवा के लिए उक्त वाहनों की खरीदारी की जा रही है. टेडर का काम हो गया है. जल्द ही उक्त दोनों वाहन नगर निगम को उपलब्घ हो जायेगा.
सुधीर कुमार मेयर,नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement