14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच स्थानों पर चोरों ने लगायी सेंध

वारदात. नगर थाना क्षेत्र में तीन, हरनौत में एक व थरथरी में एक चोरी की घटनाओं से सनसनी बिहारशरीफ : ठंड बढ़ने के साथ जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सोमवार की रात्रि में जिले के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच घटनाएं हुई. नगर थाना क्षेत्र में तीन, हरनौत व […]

वारदात. नगर थाना क्षेत्र में तीन, हरनौत में एक व थरथरी में एक चोरी की घटनाओं से सनसनी

बिहारशरीफ : ठंड बढ़ने के साथ जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सोमवार की रात्रि में जिले के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच घटनाएं हुई. नगर थाना क्षेत्र में तीन, हरनौत व थरथरी में एक–एक चोरी की घटनाएं हुई हैं.
नगर थाना क्षेत्र के महलपर मुहल्ला निवासी विजय कुमार की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने रिपेयरिंग के लिए दुकान में कैमरे व नकद पांच हजार लेकर फरार हो गये. वहीं मुन्ना कुमार की मनिहारी की दुकान से तेल, शैंपू व गैस सिलिंडर चोर ले भागे. वहीं सिंघाड़ा बेचकर पेट पाल रही महिला पानो देवी के घर से सोने की कान बाली एवं दस हजार रुपये नकद चोर ले भागे. मुहल्ले में अपना घन बना रहे डॉ आनंद के घर का ताला तोड़ दिया. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं में किसी पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया है. एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उनके दुकान से फॉरचुन तेल, शैंपू आदि की चोरी हुई है.
इसके लिए प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की बात कही. इसी प्रकार हरनौत थाना क्षेत्र के चंडी मोड़ दक्षिण ऋषिकेश कुमार के नये मकान से चोरों ने 15 हजार नकद, जेवर सहित करीब एक लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. इसी प्रकार थरथरी बाजार के स्थित ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित अनिल प्रसाद की किराना दुकान से चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. सोमवार से ठंड की बढ़ोतरी देखी जा रही है. ठंड बढ़ते ही एक ही रात चोरी की कई घटनाओं से लोगों में दहशत कायम हो गया है.
थरथरी में किराना दुकान से चोरी : थरथरी (नालंदा). सोमवार की रात बब्लू किराना दुकान से चोरों ने दुकान का किवाड़ उखाड़ कर 35 हजार नकद समेत लाखों का समान चोरों ने चोरी कर लिया. इस मामले में दुकानदार अनिल प्रसाद ने थरथारी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार अनिल प्रसाद ने बताया कि थरथरी थाना के महज तीन सौ मीटर की दूरी में हिलसा नूरसराय मुख्य मार्ग ब्लॉक के सामने दुकान का किवाड़ उखाड़कर 35 हजार रुपये नकद समेत दुकान में रखा लाखों के समान चोरों ने चोरी कर लिया. ग्रामीणों ने गश्ती पर भी सवालिया निशान लगाने लगे हैं. क्योंकि पुलिस जब भी गश्ती पर निकलती है
तो उसी रास्ते से निकलती है. इधर थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने बताया कि पुलिस गश्ती में थी. उन्होंने बताया कि किराना स्टोर के स्वामी अनिल प्रसाद के अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. मामले को पुलिस गंभीरता से लिया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह जगह पर छापेमारी कर रही है.
चोरी की घटना के बाद दुकान को दिखाता दुकानदार.
घर में चोरी होने के बाद मायूस बैठी महिला व जमा हुए आसपास के लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें