बिहारशरीफ : एसपी ने कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस में एसपी ने कहा है कि नूरसराय के पुलिस निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आपके द्वारा 12 से 19 नवंबर तक एक साथ थाना दैनिकी भेजा गया है, जबकि थाना दैनिकी प्रतिदिन भेजा जाना है.
आपके द्वारा एक साथ आठ दिनों का थाना दैनिकी एक बार भेजा गया है. इसलिए आपके द्वारा किस परिस्थति में इतने दिनों का थाना दैनिकी एक साथ भेजा गया है. इस संबंध में वस्तु स्थिति से दो दिनों के अंदर अवगत कराना सुनिश्चित करें.