10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूई में वार्ड विकास समिति का गठन

पहल. सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन अब वार्डों से कार्यक्रम में भाग लेते वार्ड पार्षद व ग्रामीण. राजगीर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन अब ग्राम पंचायत नहीं बल्कि वार्ड विकास समिति के द्वारा होगा. इसके लिए हर वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन करने का कार्य शुरू कर दिया गया. शनिवार […]

पहल. सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन अब वार्डों से

कार्यक्रम में भाग लेते वार्ड पार्षद व ग्रामीण.
राजगीर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन अब ग्राम पंचायत नहीं बल्कि वार्ड विकास समिति के द्वारा होगा. इसके लिए हर वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन करने का कार्य शुरू कर दिया गया. शनिवार को भूई पंचायत के पहेतिया गांव से इसका शुरुआत करते हुए डीसीएलआर राजगीर प्रभात कुमार व बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि राजगीर प्रखंड में कुल 125 वार्ड है. इन सभी वार्ड में विकास समिति का गठन का कार्य किया जायेगा. शुरुआत भूई पंचायत से किया गया है. उन्होंने कहा कि इस समिति के अध्यक्ष संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद और उपाध्यक्ष पंच मनोनित अध्यक्ष होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय हर घर नल, पक्की सड़क व नाली गली के कायार्ें का वार्ड विकास समिति के द्वारा होगा. कार्यों का अनुमोदन आम सभा के माध्यम से कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यों के सही सही व सुलभता पूर्वक निष्पादन को लेकर प्रखंड कार्यालय राजगीर में मुखिया, वार्ड पार्षद ंौर पंच को उनके कायार्ें व अधिकारों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह विभागीय निर्देश के अनुसार संपादन किया जा रहा है. इस अवसर पर पथरौरा पंचायत के मुखिया अनुज कुमार, डीपीओ उपेन्द्र कुमार, भूई पंचायत के मुखिया सुप्रिया सिन्हा सहित अन्य वार्ड पार्षद, पंच व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें