14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकी ड्रा में संजय को मिली स्कूटी

मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स के यहां की थी खरीदारी बिहारशरीफ : दीपावली के त्योहार पर ग्राहक सामानों की खरीद पर पायें उपहार. शहर के जाने-माने ज्वेलर्स दुकान मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में इन दिनों जेवरातों की खरीद पर ग्राहकों को उपहारों का सौगात दिया जा रहा है. इस प्रतिष्ठान में 1 […]

मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स के यहां की थी खरीदारी

बिहारशरीफ : दीपावली के त्योहार पर ग्राहक सामानों की खरीद पर पायें उपहार. शहर के जाने-माने ज्वेलर्स दुकान मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स में इन दिनों जेवरातों की खरीद पर ग्राहकों को उपहारों का सौगात दिया जा रहा है. इस प्रतिष्ठान में 1 अक्टूबर से 24 दिसम्बर तक लक्की ड्रा के द्वारा हर सप्ताह उपहारों की बौछार हो रही है.अब तक कई ग्राहक एलइडी टीवी, फ्रिज आदि जीतकर उपहार पा चुके हैं. इस प्रतिष्ठान की ओर से तीन बम्पर लक्की ड्रॉ निकाले जाएगे. शनिवार को पहले लक्की बम्पर ड्रा में स्थानीय बड़ी पहाड़ी मोहल्ले निवासी व शिक्षक संजय कुमार को हीरो कंपनी की स्कूटी उपहार में मिली.
विजेता संजय कुमार ने बम्पर लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार स्वरूप मिली स्कूटी के बाद कहा कि उपहार पाकर वे काफी खुश हैं. इस बार दीवाली उनके लिए काफी खास रही. इस दीवाली को वे कभी नहीं भूल सकते.मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स ने यह खुशी उनके घर में लायी है. वे व परिवार के सभी सदस्य इस बम्पर उपहार पाकर काफी खुश हैं. इस प्रतिष्ठान की इस उपहार पाकर कहा कि यह व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. यह संस्थान ग्राहकों के बीच विश्वनीय है.
प्रतिष्ठान के संचालक अतुल रस्तोगी ने कहा कि दो और बम्पर लक्की ड्रा निकाले जाएंगे.दूसरा बम्पर लक्की ड्रा 26 नवम्बर व तीसरा ड्रॉ 24 दिसंबर 2016 को निकाले जाएंगे.बम्पर लक्की ड्रॉ के विजेताओं को प्रतिष्ठान की ओर निकलने वाले उपहार दिये जाएंगे.उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठान बिहार और झारखंड की विश्वनीय शोरूम है.
उन्होंने कहा कि हीरे की आभूषण पर 15 प्रतिशत का छूट और चांदी आभूषण की बनवाई पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है. साथ ही लगन की बुकिंग शुरू है. इस सुनहरे मौके का ग्राहक लाभ उठाएं.
इस मौके पर स्थानीय खंदकपर बालाजी ऑटो मोबाइल्स के प्रोपराइटर रवि प्रकाश भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें