पकड़ीबरावां : दीपो व पटाखों का त्योहार दीपावली है़ दीपावली को लेकर पटाखा मुख्य बाजार के विभिन्न दुकानों में उपलब्ध है़ पटाखे जहां लोगों के मनोरंजन का साधन होता हैं, तो इसके लिए आवश्यक सुरक्षा मानकों का होना भी बहुत आवश्यक है़ नहीं तो मनोरंजन के साधन वाले ये किसी बड़ी घटना व जानलेवा भी हो सकता है.
भीड़ भाड़ वाले जगहों पर कई अस्थायी दुकानें खुल गयी हैं, यहां सुरक्षा मानकों का अभाव है. बिना लाइसेंस के दुकानदार पटाखों की बिक्री करने में मशगूल है़ं यदि थोड़ी सी असावधानी से कोई बड़ी घटना हो जाये तो जिम्मेवार कौन होगा. यूं कहे तो इन दिनों पूरा प्रखंड बारूद के ढेर पर बैठा है़ चिनगारी मुख्य बाजार में कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. जानकारों कि माने तो पटाखे की बढ़ती मांग को लेकर स्थानीय स्तर पर भी पटाखे निर्माण की जाने की सूचना प्राप्त हो रही है जबकि सूचना की माने तो निर्माण व बिक्री दोनों के लिए सुरक्षा मानकों का होना अतिआवश्यक है.