7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का चयन जारी आयोजन. रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर शुरू

20 नवंबर तक इच्छुक किसानों को ऑनलाइन करने की सलाह नूरसराय : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा की ओर से स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को सांसद कौशलेन्द्र कुमार किया. रबी महोत्सव 2016 सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान सांसद […]

20 नवंबर तक इच्छुक किसानों को ऑनलाइन करने की सलाह

नूरसराय : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा की ओर से स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय में आयोजित रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को सांसद कौशलेन्द्र कुमार किया. रबी महोत्सव 2016 सह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस दौरान सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के हित के लिए तरह तरह के योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्राम तक शिविर का आयोजन कर रहा है.
किसानों को मिलने वाले लाभ को बिचौलियों के हाथ में न जा सकें. इसके लिए किसानों को बैंक खाता के माध्यम से अनुदान राशि भेजने की व्यवस्था बनाई गई है. जिला तकनीकी सहायक पुरोषतम कुमार सिंह ने कहा कि संकर मक्का, राजमा मटर, तोरी, सरसों, जीवाणु खाद समेत अन्य प्रकार के फसलों के उत्पादन एवं गुणवत्ता पर विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दिया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि रबी 2016-17 में विभिन्न योजना के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम का पंचायत बार भौतिक लक्ष्य निर्धारित की है.
एनएफएसएम के तहत मसूर 120 किसान को को एक एकड़ के लिए बीज ग्राम, 50 किसानों को मसूर बीज तथा 200 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार के तहत 124 किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. उसी प्रकार जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यछन विभिन्न योजनाओं से 365 किसानों का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा प्रमाणित बीज चना, मसूर, अरहर प्रति किलो 50 रुपये एवं गेहंु 10 प्रतिकिलो के अनुदान पर दिया जा जायेगा. वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक रश्मि किरण ने आत्मा के द्वारा किसान पुरस्कार का जानकारी देते हुए बताई कि खरीफ में संकर धान के लिए इच्छुक कृषक अपना आवेदन 20 नवंबर तक ऑन लाइन जमा कर सकते हैं तथा जबकि खरीफ रबी गरमा के लिए भी आवेदन दें सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड आत्मा अध्यक्ष कविन्द्र कुमार मौर्य ने किया.
इस मौके पर डा. संतोष कुमार चौधरी ने मिट्टी के उर्वरता पर किसानों को बताया. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के डा. एनके सिंह ने पौधा संरक्षन के बारे में बताया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, राजेश्वर प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, कल्लु मुखिया, उपेन्द्र मिस्त्री, पप्पु मुखिया, डा. सुनील दत्त, राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, तन्नु सिंह, जितेन्द्र कुमार, वसंत कुमार, मुकेश कुमार, विरमणि कुमार, अनुज कुमार, प्रिती कुमारी, स्मिता कुमारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे.
शिविर की शुरुआत करते सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें