राजगीर में बुनकर समाज की बैठक आयोजित
Advertisement
बुनकर समाज को मिले सत्ता में भागीदारी : तांती
राजगीर में बुनकर समाज की बैठक आयोजित राजगीर : सरस्वती भवन के सभागार में पान, स्वांसी, चौपाल बुनकर महादलित संघ बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तांती तथा प्रदेश महसचिव डाॅ राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से दीप […]
राजगीर : सरस्वती भवन के सभागार में पान, स्वांसी, चौपाल बुनकर महादलित संघ बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन सह चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तांती तथा प्रदेश महसचिव डाॅ राजीव कुमार ने संयुक्त रुप से दीप जला कर किया. इस क्रम में रवीन्द्र कुमार तांती ने कहा कि वर्तमान महागंठबंधन सरकार की जीत सुनिश्चित करने में पान ए स्वांसी व चौपाल समाज की अहम भूमिका रही है.
उन्होंने पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि चुनाव के नतीजों के बाद इस बात की पूरी उम्मीद थी कि हमारे समाज के अनुपात में हिस्सेदारी मिलेगी. जिससे समाज को भारी निराशा के दौर से गुजरना पड रहा है.
वहीं समाज के नौजवानों भी हुए इस घोर अपेक्षा को समझ रही है.उन्होंने आगे कहा कि इस लिहाज से व सामाजिक आबादी के दृष्टिकोण से सत्ता की भागीदारी में पान,स्वांसी, चौपाल समाज को भी भागीदारी का भरपूर मौका मिलना चाहिए था. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बुनकर आयोग एवं महादलित आयोग ने पान स्वांसी चौपाल जाति का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है. कि वर्तमान में इस समाज का कोई भी प्रतिनिधि की हिस्सेदारी नहीं दिखाई देती है.
चाहे लोकसभा हो राज्यसभा या ही विधानसभा हो या विधान परिषद इसके अलावे आयोग में भी इस समाज को जगह मिल पायी है.उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा पूरे बिहार का दौरा करेंगे . जिसमें संघ के सभी जिलाध्यक्षों को निर्दिष्ट कर पंचायत स्तर पर कमिटी का गठन कर जिला सम्मेलन के आयोजन का तिथि तय करें. इस क्रम में उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है
कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणकारी योजनाओं में भी इस समाज को उचित भागीदारी मिले. वहीं संघ के प्रदेश महासचिव डाॅ राजीव कुमार ने सम्मेलन के दौरान पारित किये गए सभी प्रस्तावों के मद्देनजर विचार प्रकट करते हुए कहा कि शीघ्र ही पटना में एक छात्रावास का निर्माण समाज के संसाधनो द्वारा किया जाएगा. और सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर चरणबद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिले.
जिसके लिए संघ ने निर्णय भी लिया है कि पटना के गाँधी मैदान में एक विशाल पानए स्वांसीए चौपाल महादलित रैली का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान संघ के वरीय नेता सह जानकी मेमोरियल हाॅस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के निदेशक डाॅ धनंजय कुमार एवं दिलिप कुमार ने बताया कि कल नौ राज्यों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे . इस दौरान समाजिक राजनैतिक आर्थिक व शैक्षणिक प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह समाज आज उपरोक्त चारों क्षेत्रों में पिछड़ा है.
जिसमें सामाजिक चेतना के प्रचार प्रसार कर इनका समुचित विकास क्रम मे जोड़ा जा सकता है. इस अवसर पर ई गोपाल प्रसाद पान, महादेव दास मुखिया, ठाकुर प्रसाद तांती, राजेन्द्र तांती, डाॅ विनोद तांती, हरिहर दास, प्रो रामेश्वर दास, अवधबिहारी जिज्ञासु, रामचंद्र दास, राजेश दास, विजय तांती, जगरनाथ दास, जगदीश चौपाल, डाॅ सूरज दास,कालेश्वर तांती, रविभूषण गुप्ता, मुकेश तांती, अरविंद तांती, माखन लाल दास, रितु राज के अलावे नौ राज्यों के प्रतिनिधिगण शामिल थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement