Advertisement
भाजपा नेता को ट्रक ने रौंदा, मौत
बिहारशरीफ : जिला भाजपा के महामंत्री स्थानीय भैंसासुर मोहल्ला निवासी केशवन प्रसाद की बाइक को शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय मोड़ के पास यह हादसा हुआ. इस घटना में भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रतिदिन सुबह में भाजपा नेता […]
बिहारशरीफ : जिला भाजपा के महामंत्री स्थानीय भैंसासुर मोहल्ला निवासी केशवन प्रसाद की बाइक को शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहसराय मोड़ के पास यह हादसा हुआ.
इस घटना में भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि प्रतिदिन सुबह में भाजपा नेता केशव प्रसाद घूमने के ख्याल से किसान कॉलेज के पास जाते थे. भाजपा नेता का अपना कोल्ड स्टोरेज व वंदना सिनेमा है. कोल्ड स्टोरेज होने के कारण उनका सारा कारोबार उधर से ही संचालित होता था. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे अपने घर से बाइक सवार होकर निकले थे. सोहसराय मोड़ के पास उनकी बाइक धीमी हुई थी.
इसी दौरान पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने सोहसराय मोड़ के पास जाम कर दिया.
ट्रक शीशे फोड़ डाले गये. ट्रक चालक भीड़ के गुस्से से बचने के लिए पास में स्थित सोहसराय थाने की शरण ले ली. घटना की सूचना मिलते ही सोहसराय के थानाध्यक्ष जेपी यादव एवं लहेरी थानाध्यक्ष राजेश रंजन मौके पर पहुंच कर नाराज लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने के प्रयास में जुट गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. सोहसराय के थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि इस संबंध में मृतक भाजपा नेता के पुत्र अवधेश कुमार ने बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ट्रकचालक श्रृंगी यादव पिता सुरेंद्र यादव, गांव अंबा, थाना रहुई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भाजपा के वरीय नेता की इस दुखद मौत पर शहर के कई भाजपा नेता एवं शहर के प्रबुद्ध लोग सदर अस्पताल पहुंच और उन्होंने घटना पर दुख प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement