बिहारशरीफ : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के शिक्षकों द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष मंगलवार को शुरू किया गया. अनिश्चितकालीन आमरण अनशन उसी शाम समाप्त हो गयी. जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के मामले में हस्तक्षेप पर डीइओ योगेशचंद्र
सिंह व डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद ने शिक्षक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आमरण अनशन समाप्त करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर पूरा नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे. इस मौके पर शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, विवेकानंद सविता, अरूण कुमार, मनोज कुमार,
घनश्याम प्रसाद, इंद्रदेव सिंह, संजय कुमार सिन्हा, पेंशनर समाज के चंद्रदेव प्रसाद सिन्हा, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.