गठन . क्रॉस वोटिंग से बदल गया परिणाम, विकास का किया वादा
Advertisement
चुनाव में दरका दलीय समीकरण
गठन . क्रॉस वोटिंग से बदल गया परिणाम, विकास का किया वादा पंचायत सरकार चलाने के लिए सरकार का गठन हो गया. जिला परिषद की पदों पर आधी आबादी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों सीट पर जीत दर्ज कर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. अध्यक्ष पद पर तनुजा देवी 17 वोट लाकर विजयी रहीं. […]
पंचायत सरकार चलाने के लिए सरकार का गठन हो गया. जिला परिषद की पदों पर आधी आबादी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों सीट पर जीत दर्ज कर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. अध्यक्ष पद पर तनुजा देवी 17 वोट लाकर विजयी रहीं. उन्होंने कुमारी मीरा सिंह को एक वोट पर हराया.
अध्यक्ष पद पर तनुजा देवी 17 वोट लाकर विजयी रहीं
जिला पर्षद पर आधी आबादी का पूरा कब्जा
बिहारशरीफ : दो माह से चली आ रही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज पटाक्षेप हो गया. पंचायत सरकार चलाने के लिए सरकार का गठन हो गया. जिला परिषद की पदों पर आधी आबादी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों सीट पर जीत दर्ज कर पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. अध्यक्ष पद पर तनुजा देवी 17 वोट लाकर विजयी रहीं. उन्होंने कुमारी मीरा सिंह को एक वोट पर हराया. कुमारी मीर सिंह को 16 वोट लायी. उपाध्यक्ष के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया.जिसमें संगीता देवी,
सूरज देवी व बिमल पासवान शामिल हैं. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद पर संगीता देवी 16 वोट लाकर विजयी रहीं. जबकि रनर सूरज देवी को 10 वोट मिला.
जिला परिषद के सदस्यों को पहले शपथ दिलाया गया. जिलाधिकारी डॉ.त्याग राजन ने सदस्यता दिलाया.चुनाव के पहले सभी सदस्यों को वोट देने के तरीके को बारीकी से समझाया गया. इसके बाद वोट देने की रफ ट्रेनिंग भी दिलायी गयी, ताकि कोई वोट रद्द नहीं हो सके. इसके बाद तय समय के अनुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कैमरे की निगाह में कराया गया.
लोकसभा के सांसद के अब जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों विजयी महिला का घर इस्लामपुर प्रखंड में हैं. अध्यक्ष तनुजा देवी के पति सुनील का पैतृक घर विशुनपुर रानीपुर है. इसी प्रकार उपाध्यक्ष संगीता देवी के पति धर्मेन्द्र कुमार का पैतृक घर बेलदारबिगहा है. खास बात यह भी है कि उपाध्यक्ष में रनर रहने वाली सूरज देवी का घर भी इस्लामपुर है.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों है ग्रेजुएट:
आधी आबादी अब किसी से कम नहीं है. जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा देवी ग्रेजुयेट हैं. चुनाव लड़ने से पहले वे अपने पति के साथ मिलकर मौर्या इंटरप्राइजेेज में संयुक्त रूप से बिजनेस करती है. चुनाव के कारण तीन माह से वे बिजनेस को विराम दे दी है. इसी प्रकार उपाघ्यक्ष संगीता देवी पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इनके पति धमेंद्र कुमार पहले से ही समाज सेवा से जुटे हैं. हालांकि हारने वाली अध्यक्ष कुमारी सिंह भी ग्रेजुयेट हैं. जबकि उपाध्यक्ष में हारने वाली सूरज देवी भी इंटर पास है.
जिला परिषद चुनाव में दलीय आधार पर वैसे तो नहीं होता है लेकिन समर्थन होता हैं. चुनाव में लोग महागंठबंधन की जीत की बात कर रहे हैं. अध्यक्ष संगीता देवी को जदयू की सदस्य हैं. वहीं उनके पति सुनील कुमार ने बताया कि वे भी जदयू के सक्रिय सदस्य हैं. हालांकि उपाध्यक्ष संगीता देवी के पति धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. वे समाजबादी पार्टी से चुनाव भी लड़े थे. इसी प्रकार चुनाव में जदयू खेमे के सदस्यों पर आरोप है कि क्रॉस वोटिंग किया. इसी प्रकार भाजपा के सदस्यों ने भी जदयू खेमे को वोट देकर अध्यक्ष बनाया.
लोजपा के एक सदस्य के बारे में भी चर्चा है कि जदयू को मदद किया.हाल ही सेवा से विधायक बने नेता जी ने पासवान को जदयू के सदस्य बनाया था. कहा जाय तो दलीय सीमाएं दरक गयी. प्रभात खबर ने विश्लेषण किया था कि दलीय समीकरण दरक सकता है. उपाध्यक्ष संगीता देवी के पति धर्मेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि चुनाव में कमजोर लोगों को रोकने के लिए हर तरह का प्रयास किया गया. उनका आरोप है कि दूसरे गुट के लोगों ने खरीद फरोख्त भी किया गया. उनकी पत्नी उपाध्यक्ष नहीं बन सके इकसे लिए सदस्यों को उठाने का भी काम किया गया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनों ने जीत के बाद कहा कि समाज सेवा मन से करूगी. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement