अस्थावां : प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के पश्चात प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें पिंकी देवी प्रमुख एवं पिंटू यादव उपप्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किये गये. एसडीओ सुधीर कुमार ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को प्रमाणपत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. बिंद. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया.
एसडीओ की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया़ जिसमें टुनो देवी ने सुनीता देवी को दो एवं नीलम देवी ने विभा देवी को दो मतों से हरा कर जीत हासिल की. इसके बाद नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. हिलसा. गुरुवार को हिलसा में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हो गया. अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए चुनाव में प्रमुख पद पर रमेश चंद्र चौधरी तथा उपप्रमुख पद पर किरण सिन्हा ने कब्जा जमाया. प्रमुख पद पर जहां रमेश चंद्र चौधरी ने कविता देवी को 6 मतों से पराजित किया़ वहीं उपप्रमुख पद के लिए किरण सिन्हा ने सरस कुमार को 2 मतों से पराजित किया.