7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला

हिलसा (नालंदा) : दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाने में अपने पति व सास-ससुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा शहर के विद्यापुरी मोहल्ला निवासी […]

हिलसा (नालंदा) : दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाने में अपने पति व सास-ससुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा शहर के विद्यापुरी मोहल्ला निवासी विनेश्वर प्रसाद ने अपनी पुत्री सरिता देवी की बनवारी पुर गांव निवासी कमलेश प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार के साथ पांच वर्ष पूर्व शादी की थी.

लड़की के पिता ने उपहार स्वरूप लाखों रुपये का सामान व नकद भी दिया था. शादी के बाद पति-पत्नी साथ में रह रहे थे. इस क्रम में तीन बच्ची ने जन्म लिया. इसके बाद ससुराल वालों ने पैसे के लिए विवाहिता पर दबाव बनाना शुरू किया़ जब विवाहिता ने अपने परिजन से ससुराल की दास्तान सुनाई तो काफी चिंतित हुए और पैसा देने में खुद को असमर्थ बताया. इधर ससुराल वालों द्वारा मांगे गये 50 हजार रुपये नकद एवं एक मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होते

देख विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया, जिसके डर से विवाहिता एक साल से अपने मायके में रह रही थी. जब विवाहिता को सोमवार को परिजन ससुराल पहुंचाने गये तो न सिर्फ विवाहिता के साथ मारपीट की गयी बल्कि उसके चाचा दंगल प्रसाद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने हिलसा थाने में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए पति एवं सास-ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें