बिहारशरीफ : केनरा बैंक मुंबई का एक अधिकारी बता कर एटीएम बंद होने की बात कहकर उसे चालू करने के लिए जानकारी प्राप्त की और खाते से उड़ा जिसे पांच हजार रुपये. यह घटना सिलाव बाजार निवासी अभिषेक के साथ बुधवार को घटी. अभिषेक वर्तमान में जिला स्वास्थ्य समिति में डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात है. पीड़ित ने बताया कि मोबाइल संख्या 96311432444 पर 8298247045 से फोन आया कि केनरा बैंक मुंबई का अधिकारी बोल रहा हूं.
आपने जब से एटीएम लिया है तब से एक बार भी यूज नहीं किया है. अभिषेक ने बताया कि फोन करने वाले की यह बात सही थी कि एटीएम लेने के बाद मैंने कभी उसका यूज नहीं किया था. इसलिए मुझे विश्वास हो गया कि फोन करने वाला बैंक काअधिकारी ही है. इसके बाद फोन करने वाले ने बताया कि आपका एटीएम बंद हो रहा है, इसलिए मुझे जरा एटीएम व पिन नंबर बताइये जिससे आपके एटीएम को रिन्युअल किया जा सके. अभिषेक ने बताया कि मैं फोन करने वाले के झांसे में आ गया और अपने एटीएम से संबंधित सारी जानकारी उस अधिकारी को बता दिया.
बुधवार की संख्या मेरे खाता से पांच हजार रुपये की निकासी किये जाने संबंधी एसएमएस मोबाइल पर आया. इस मैसेज के बाद अभिषेक का माथा ठनका और इसकी जानकारी अपने दोस्तों व सगे-संबंधियों को दी.सभी ने जल्द से जल्द एटीएम बंद कराने की सलाह दी. इसके बाद अभिषेक दौड़ा-दौड़ा केनरा बैंक नालंदा गया और शाखा प्रबंधक से मिलकर आप बीती सुनायी. इस पर बैंक मैनेजर ने अभिषेक को जमकर डांट पिलायी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक द्वारा कर्मी भी ग्राहकों को फोन कर एटीएम या अन्य जरूरी जानकारी नहीं मांगी जाती है. बैंक प्रबंधक ने अभिषेक के आग्रह पर उसकी एटीएम बंद करा दी.