हिलसा के सैदनपुर गांव की घटना, प्राथमिकी
Advertisement
परिवार को बंधक बना कर लूटा
हिलसा के सैदनपुर गांव की घटना, प्राथमिकी लूट के दौरान लुटेरों को लगा करेंट नहीं ले जा सके कंप्यूटर सिस्टम हिलसा : हथियार के बल पर लुटेरों द्वारा एक प्रैक्टिशनर (ग्रामीण चिकित्सक) परिवार को बंधक बना कर नगद समेत हजारों की संपत्ति लूट ली. घटना हिलसा थाना के सैदनपुर गांव का है. इस संबंध में […]
लूट के दौरान लुटेरों को लगा करेंट
नहीं ले जा सके कंप्यूटर सिस्टम
हिलसा : हथियार के बल पर लुटेरों द्वारा एक प्रैक्टिशनर (ग्रामीण चिकित्सक) परिवार को बंधक बना कर नगद समेत हजारों की संपत्ति लूट ली. घटना हिलसा थाना के सैदनपुर गांव का है. इस संबंध में पीड़ित प्रैक्टिशनर द्वारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ फोटो सर के नाम से प्रसिद्ध ग्रामीण चिकित्सक के घर पर रविवार की देर रात्रि करीब 12 बजे के करीब हथियार व धारदार चाकू से लैस होकर 5-6 की संख्या नकाबपोश अपराधी घर में प्रवेश कर गये और प्रैक्टिशनर समेत पूरे परिवार को हथियार का भय दिखा कर अपने कब्जे में कर लिया. उसके बाद लूटपाट करना शुरू किया. परिवार के बंद जुबान के आंखों के सामने लुटेरों ने घंटों समय तक तांडव मचाते रहे. इस दौरान लुटेरों ने प्रैक्टिशनर के हाथ से घड़ी व पत्नी की कर्णवाली, नथिया,
जीतिया तथा सोने की चेन के अलावा बक्से में रखे नगद बीस हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. पीडि़त ने बताया कि जेवर, कपड़ा व नगद गरीब 70 हजार की संपत्ति की लूट हुई है. उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान घर में लगे कंप्यूटर सिस्टम पर भी हाथ साफ करने का भरसक प्रयास किया था, लेिकन सिस्टम खोलने के दौरान लुटेरे को करेंट का झटका लगा, जिसके बाद चोरों ने कंप्यूटर को छोड़ दिया.
ताला काट घर में किया था प्रवेश :
प्रैक्टिशनर राजकुमार सिंह के घर के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा पूरे परिवार के साथ इत्मिनानान से घर में सो रहे थे कि 12 बजे रात्रि में दरवाजे में लगे ताला व कुंडी को काट कर अपराधी घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया और घर के एक सदस्य के गले पर धारदार चाकू और कनपटी पर पिस्तौल रख डरा कर लूट की घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी नकाबपोश एवं हथियारों से लैस थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement