विश्व तंबाकू मुक्त दिवस . एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली
Advertisement
तंबाकू सेवन की आदत जानलेवा
विश्व तंबाकू मुक्त दिवस . एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली तंबाकू से होने वाले रोगों के प्रति किया जागरूक बिहारशरीफ : विश्व तंबाकू मुक्त दिवस पर मंगलवार को एनसीसी 38 बिहार बटालियन, बिहारशरीफ द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. रैली को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने […]
तंबाकू से होने वाले रोगों के प्रति किया जागरूक
बिहारशरीफ : विश्व तंबाकू मुक्त दिवस पर मंगलवार को एनसीसी 38 बिहार बटालियन, बिहारशरीफ द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. रैली को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कहा कि तंबाकू का विभिन्न रूपों में उपयोग आज जानलेवा साबित हो रहा है. खप्तनी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि के सेवन करने से कैंसर जैसी भयानक बीमारियां होती हैं. यदि समय रहते इसका परित्याग नहीं किया गया तो व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य गंभीर समस्याएं दमा, श्वसन रोग आदि भी भुगतना पड़ता है.
उन्होंने आमलोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पूरी आयु तक जीना चाहते हैं तो तंबाकू जनित पदार्थों का पूर्णत: परित्याग करें. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि तंत्कूकु का किसी भी रूप में सेवन हानिकारक है. तंबाकू कई प्रकार के रोगों की जननी है. किसी भी समाज में तंबाकू सेवन का पूर्णत: परित्याग करना चाहिए. यदि देश की भावी पीढ़ी को मजबूत और सशक्त बनाना चाहते हैं तो शराब की तरह तंबाकू का भी पूर्ण रूप से बहिष्कार करें. एनसीसी के कर्नल एसके यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन से कोई लाभ तो हैं नहीं, बल्कि नुकसान ही नुकसान है. लंबे समय तक तंबाकू सेवन का व्यक्ति के शरीर पर भारी कुप्रभाव पड़ता है. आदमी असमय गंभीर रोगों की चपेट में आकर कष्टमय जीवन जीता हुआ प्राण त्याग देता है. इसके पूर्व स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा कर्नल यादव द्वारा गुब्बारा तथा कबूतर उड़ाया गया. फिर अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया. इस मौके पर मंच संचालन छात्र समागम के अध्यक्ष शशिकांत टोनी ने किया. रैली में एसपीएम कॉलेज के नवल किशोर प्रसाद, सूबेदार मेजर एम बहादुर, गुरुंग, दलजीत सिंह, अजय कुमार, टीका राम थापा, राम बहादुर थापा, छात्र नेता रिक्की कुमार, बलवीर कुमार, नीतीश कुमार, पी आर सिन्हा, रवि कुमार, गोपाल कुमार, नवीन कुमार सहित एनसीसी के कैडेट शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement