21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से 49,500 हजार की लूटपाट

अंबेर में हुई घटना, पीएनबी से पैसा निकाल कर पैदल जा रही थी महिला दो बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम, एक लुटेरा गिरफ्तार गिरफ्तार कटिहार जिले के कोढ़ा गांव का बिहारशरीफ : शहर के अंबेर मोहल्ले में एक महिला से बाइकसवार दो लुटेरों ने 49500 रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार को बीच सड़क […]

अंबेर में हुई घटना, पीएनबी से पैसा निकाल कर पैदल जा रही थी महिला
दो बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम, एक लुटेरा गिरफ्तार
गिरफ्तार कटिहार जिले के कोढ़ा गांव का
बिहारशरीफ : शहर के अंबेर मोहल्ले में एक महिला से बाइकसवार दो लुटेरों ने 49500 रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार को बीच सड़क पर दिनदहाड़े हुई. परबलपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सोनी देवी अंबेर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के अपने खाते से 49500 रुपये निकाल कर पैदल सड़क पर आ रही थी. महिला ने रुपये अपने बैग में रखे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लुटेरों ने महिला का बैग छीन कर भागने लगे.
महिला द्वारा लुटेरों ने महिला का बैग छीन कर भागने लगे. महिला द्वारा शोर मचाये जाने के बाद पुलिस ने स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों के सहयोग से लुटेरों का पीछा किया. इस क्रम में एक लुटेरे को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा लुटेरा बाइक से पैसा लेकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक कटिहार जिले के कोढ़ा गांव का रहने वाला पवन गोप है. गिरफ्तार लुटेरा से बिहार थाने में एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस पूछताछ कर रही है.इसकी जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि कटिहार का काढ़ा गैंग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिये कुख्यात है. कोढ़ा गैंग के लोग ग्रुप में काम करते हैं. पैसा लूटने के लिए यह गैंग विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करता है.
पैसा लेकर जा रहे लोगों का बैग छीनकर भाग जाना, शरीर पर गंदा लगाकर लूट लेना, सड़क पर सोने का गुल्ली गिराकर लूटना इनका काम है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों लहेरी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला प्रकाश में आया था. काढ़ा गैंग के लोग शहर में किराया का मकान लेकर अथवा होटलों में ठहरते हैं और बैंक परिसरों पर कड़ी नजर रखते हैं.
पैसा जमा करने अथवा पैसा निकासी करने के लिये बैंक आने-जाने को गैंग के सदस्य मौका देखकर लूट लेते हैं. लूटेरा पवन गोप से पूछताछ जारी है.
बेड की व्यवस्था सुदृढ़ करें
निरीक्षण के दौरान केंद्र में भरती बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बच्चों के अभिभावकों से जानकारी प्राप्त की. स्वास्थ्य प्रमुख निदेशक डॉ केवी सिन्हा ने केंद्र में लगाये गये बेडों की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान बेडों की मरम्मत या बदलने का सख्त निर्देश अस्पताल के संचालक को दिया. बच्चों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी भरती बच्चों के अभिभावकों से पूछताछ की.
बिहारशरीफ. स्वास्थ्य प्रमुख निदेशक व राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यापालक निदेशक शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उक्त अधिकारियों ने सदर अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान केन्द्र में भरती बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बच्चों के अभिभावकों से जानकारी प्राप्त की. स्वास्थ्य प्रमुख निदेशक डॉ केवी सिन्हा ने केंद्र में लगाये गये बेडों की अद्यतन स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में लगे बेडों की मरम्मत या बदलने का सख्त निर्देश अस्पताल के संचालक को दिया. बच्चों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी भरती बच्चों के अभिभावकों से पूछताछ की.
इतना नहीं अस्पताल की ओर से दी जाने वाले भोजन,नास्ते के बारे में भी बारी -बारी से अभिभाकों से पूछताछ की. इस बारे में बच्चों के अभिभावकों ने भोजन व नास्ते सही सलामत रूप से मिलने की बात निदेशक को बतायी. निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में कुल नौ बच्चे भरती पाये गये. इस दौरान स्वास्थ्य प्रमुख निदेशक डाॅ सिन्हा ने केंद्र में भरती सभी बच्चों का वजन अपनी देखरेख में कराया. बच्चों में ग्रोथ पाया गया. बच्चों में ग्रोथ की उपलब्धि पाये जाने पर निदेशक ने संतोष जताया. इस दौरान केन्द्र में बच्चों के इलाज के लिए तैनात चिकित्सक से भी चिकित्सा सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त की.
साथ ही कहा कि नियमित रूप से चिकित्सक बच्चों को जरूरत के मुताबिक चिकित्सा सेवा अच्छी तरह से उपलब्ध करायें. पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के बाद उक्त अधिकारियों ने किचेन शेड का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान किचेन को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने की हिदायत दी. साथ ही किचेन में बेसिंग,टाइलस लगाने का भी सख्त निर्देश दिया.
साथ ही कहा कि भोजन स्वच्छ रूप से बनाया जाय. खाना बनाने वाले लोग खाना बनाने के पहले अपने हाथों को भी साफ कर लें. ताकि खाना पूरी तरह स्वच्छ रूप से तैयार हो सके.
सफाई पर विशेष ध्यान दें. बाद में स्वास्थ्य प्रमुख निदेशक डाॅ सिन्हा व राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर निदेशक हिमांशु राय ने सीएस कार्यालय में सिविल सर्जन ,डीपीएम ,उपाधीक्षक आदि के साथ बैठक की. इस मौके पर सीएस डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह,डीएस डाॅ शैलेंद्र कुमार,डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें