नगर निगम की दुकानों की डाक अब 19 व 25 मई को
Advertisement
स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी
नगर निगम की दुकानों की डाक अब 19 व 25 मई को बिहारशरीफ : रामचंद्रपुर स्थित मछली बाजार के पास बनने वाले दुकानों की खुली डाक अब 19 व 25 मई को आयोजित की जायेगी. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि ए 16 व 17 मई के स्थान पर अब 19 व 25 मई […]
बिहारशरीफ : रामचंद्रपुर स्थित मछली बाजार के पास बनने वाले दुकानों की खुली डाक अब 19 व 25 मई को आयोजित की जायेगी. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि ए 16 व 17 मई के स्थान पर अब 19 व 25 मई को नगर निगम में डाक की जायेगी. 19 को डाक नहीं होने की स्थिति में 25 मई को किया जायेगा. बंदोबस्ती दिन आवंटित आवेदक को एकमुश्त राशि जमा करना होगा. दुकान छो्रड़ने पर 75 फीसदी राशि लौटा दिया जाने का प्रावधान है. जबकि 25 फीसदी रिफंडबूल होगी. दुकानों की बंदोबस्ती तीन साल के लिए होगा.
इसके बाद हर साल नवीकारण कराना होगा. साथ ही हर साल किराये की राशि में दस फीसदी बढ़ातरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा दूसरे को दुकान किराये पर दिये जाने की सूचना मिलने पर बंदोबस्ती रद्द कर सुरक्षित राशि भी जब्त कर ली जायेगी. साथ की खतरनाक व्यवसाय करने की स्थिति में भी बंदोबस्ती को रद्द कर दी जायेगी सुरक्षित राशि भी जब्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement