Advertisement
रेलयात्रियों की होगी वीडियोग्राफी
मुहिम. होली पर रेल पुलिस ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, 14 टीमों का गठन इस बार होली पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ रेल पुलिस रेल यात्रियों के साथ सफर करने के मूड में है. सुरक्षा से संबंधित एक साफ तसवीर तैयार की गयी है. रेल एसपी की अगुआई में रेल महकमा रेल यात्रियों […]
मुहिम. होली पर रेल पुलिस ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, 14 टीमों का गठन
इस बार होली पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ रेल पुलिस रेल यात्रियों के साथ सफर करने के मूड में है. सुरक्षा से संबंधित एक साफ तसवीर तैयार की गयी है. रेल एसपी की अगुआई में रेल महकमा रेल यात्रियों को सुरक्षा के तंत्र से जोड़ने की तैयारी में है.
बिहारशरीफ : रेलयात्रियों की सुरक्षा हर क्षण रखने का दावा रेल पुलिस करती है. इस बार होली पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम के साथ रेल पुलिस रेल यात्रियों के साथ सफर करने के मूड में है. सुरक्षा से संबंधित एक साफ तसवीर तैयार की गयी है. रेल एसपी की अगुआई में रेल महकमा रेल यात्रियों को सुरक्षा के तंत्र से जोड़ने की तैयारी में है.होली को लेकर रेल पुलिस द्वारा तैयार ब्लू प्रिंट किसी भी तरह की चूक की संभावनाओं से साफ इनकार करता है.
राज्य स्तर पर 14 विशेष टीम का गठन : रेल पुलिस ने राज्य स्तर पर 14 विशेष टीम का गठन किया गया है.टीम में उन्हीं ऑफिसर्स को स्थान दिया गया है,जो विशेष परिस्थिति में भी स्थिति को सामान्य रखने की ताकत रखते हैं.
गठित 14 टीमों में से आठ को नई दिल्ली रवाना किया गया है,जबकि दो टीम कोलकाता के हावाड़ा स्टेशन पर कैंप करेंगी. दिल्ली से बिहार के लिए खुलने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के यात्रियों का वीडियोग्राफी कराया जायेगा.ट्रेन पर यात्रियों के साथ सफर करने वाली रेल पुलिस पूरे रास्ते रेल यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से कैसे बचे की जानकारी देती रहेगी,इसके अलावे माइक फोन के जरिये यह सूचित किया जायेगा कि किसी भी हालात में किसी अनजान महिला व पुरुष का दिया हुआ पानी,भोजन व दवाई का सेवन नहीं करें.रेल पुलिस ऐसी व्यवस्था मुख्य तौर पर नई दिल्ली से मुगलसराय भाया कानपुर,मुगलसराय से गया व हावड़ा से जसीडीह स्टेशनों के बीच करने जा रही है.
हावड़ा स्टेशन पर कैंप करेगी रेल पुलिस : सुरक्षा को लेकर तैयार ब्ल्यू प्रिंट का अध्ययन बताता है कि रेल पुलिस की दो तेज-तर्रार टीम कोलकाता से बिहार आने वाले यात्रियों पर भी विशेष ध्यान दे रही है,इसके लिए दो विशेष टीम को हावड़ा स्टेशन पर कैंप करेगी,जबकि तीन टीम हावड़ा व सियालदह से बिहार के लिए खुलने वाली ट्रेनों के साथ आयेगी.रेल खंड के कुछ विशेष वैसे स्टेशन जहां नशाखुरानी गिरोह भारी संख्या में सक्रिय रहते हैं,उन स्टेशनों पर रेल पुलिस सादी वरदी में रहेगी.
जागते रहें अभियान की शुरुआत
रेल पुलिस इस बार जागते रहे अभियान की शुरुआत करने जा रही है.इस अभियान के तहत वैसे लोगों पर विशेष नजर रखा जा रहा है,जो बगैर किसी कारण के रेलवे स्टेशनों पर सोये हुए पाये जायेंगे.ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें जगाया जायेगा,एवं उनकी तलाशी के बाद स्टेशन सोये रहने के संबंध में जानकारी ली जायेगी.स्टेशनों पर बैनर-पोस्टर भी चिपकाया जायेगा.
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड की सुरक्षा में इजाफा
पूर्व-मध्य रेल द्वारा संचालित बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड की सुरक्षा तगड़ी कर दी गयी है.नशाखुरानी गिरोह से यात्रियों को बचाने को लेकर विशेष स्काट लगाये गये हैं.बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि सुरक्षा की बेहतरी के लिए सभी तरह के इंतजाम किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement