30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियों का तैयार होगा डाटाबेस

बिहारशरीफ : भ्रष्टाचार पर रोकने लगाने के लिए हर तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इसी तहत हर योजना व उसके लाभुकों का व्यक्तिगत आंकड़ा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार की सोच है कि हर लाभुकों का पर्सनल डाटा तैयार कर लिया जाये. पर्सनल डाटा तैयार करने के बाद योजना […]

बिहारशरीफ : भ्रष्टाचार पर रोकने लगाने के लिए हर तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इसी तहत हर योजना व उसके लाभुकों का व्यक्तिगत आंकड़ा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार की सोच है कि हर लाभुकों का पर्सनल डाटा तैयार कर लिया जाये.
पर्सनल डाटा तैयार करने के बाद योजना के लाभुकों को आधार नंबर से लिंक किये जायेगा. राशन किरासन का लाभ उठाने वाले लोगों को भी आधार नंबर देना होगा. आधार नंबर से लिंकेज किया जायेगा. हालांकि इसके लिए अभी जिला प्रशासन के पास आदेश पत्र नहीं आया है. आदेश आने के बाद काम किया जायेगा. आधार नंबर से लिंक होने के बाद लाभुकों से बैंक खाता की मांग की जायेगी. खाता नंबर से जुड़ने के बाद सब्सिडी के रुपये भी खाते में ही भेजने की भी योजना प्रस्तावित है.
मिशन के रूप में किया जा रहा काम:
फिलहाल जिले के नूरसराय प्रखंड में मिशन पर काम किया जा रहा है. हर पीडीएस का डाटा संग्रह किया जा रहा है. साथ ही लाभुकों की सूची का भी डाटा तैयार किया जा रहा हैं. सफलता मिलने पर आगे अन्य प्रखंडों में योजना पर काम किया जायेगा. सभी डाटा को ऑनलाइन करने भी योजना हैं.
:
अंत्योद्धय योजना के तहत हर परिवार को हर महीने 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल दिये जाते है.लाभुकों को प्रति किलो गेहूं के लिए दो रुपये व चावल के लिए तीन रुपये प्रति के दर से देना पड़ता है. इसी प्रकाार पूर्वीकता को हर महीने हर व्यक्ति को पांच किलो अनाज दिये जाते है. परिवार के सदस्यों के अनुसार ही अनाज दिये जाते है. चावल तीन रुपये व गेहूं दो रुपये प्रति किलो देने का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें