बिहारशरीफ (नालंदा) : नूरसराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दहपर, सरगांव के प्रधानाध्यापक मो. इब्राहिम एवं इसी प्रखंड के मध्य विद्यालय मकनपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदिरा कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान इन प्रधानाध्यापकों द्वारा पठन-पाठन में रुचि नहीं लेने, घंटी के समय बच्चों के खेलने का आरोप है. निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय मकनपुर के एक क्लास के बच्चों की हाजिरी दो दिन से नहीं बनी पायी गयी थी. विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था, जबकि विद्यालय के अन्य शिक्षक बाहर बैठ कर गप्प मार रहे थे. इसके अलावा विद्यालय में जितने बच्चे उपस्थित थे, उससे अधिक की हाजिरी बनी पायी गयी थी. दोनों प्रधानाध्यापकों पर विकास योजनाओं की राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
लेटेस्ट वीडियो
दो प्रधानाध्यापक हुए सस्पेंड
बिहारशरीफ (नालंदा) : नूरसराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दहपर, सरगांव के प्रधानाध्यापक मो. इब्राहिम एवं इसी प्रखंड के मध्य विद्यालय मकनपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदिरा कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ स्थापना अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
