21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख रुपये की लूटी गयी किराना सामग्री बरामद

इस्लामपुर (नालंदा) : खुदागंज बाजार स्थित स्वयं सहायता समूह भवन से बुधवार को वजीरगंज (गया) एवं खुदागंज पुलिस ने छापेमारी कर लगभग छह लाख रुपये मूल्य के किराना सामान को बरामद किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारदीगंज बाजार के तीन व्यापारी क्रमश: गौतम कुमार, रामशरण साव एवं सुधीर राम गया से छह […]

इस्लामपुर (नालंदा) : खुदागंज बाजार स्थित स्वयं सहायता समूह भवन से बुधवार को वजीरगंज (गया) एवं खुदागंज पुलिस ने छापेमारी कर लगभग छह लाख रुपये मूल्य के किराना सामान को बरामद किया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारदीगंज बाजार के तीन व्यापारी क्रमश: गौतम कुमार, रामशरण साव एवं सुधीर राम गया से छह लाख रुपये मूल्य के किराना तेल, डालडा, रिफाइन आदि लेकर पिकअप वैन से अपने घर नारदीगंज के लिए नौ बजे सोमवार की रात में चले. जैसे ही वजीरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे कि टाटा विक्टा पर पुलिस वर्दी में सवार लुटेरों ने गाड़ी को चेक करने के नाम पर रूकवाया और विपरीत दिशा में चलने को कहा.

व्यापारियों ने बताया कि उसी रात में लुटेरों ने टेंउसा थाने के वरेब गांव के पास उतार दिया, जिसमें तीन व्यापारी और हमारा ड्राइवर सुनील पासवान भी था. इसके बाद लुटेरे किराना सामान से लदा पिकअप वैन ले गये.
हमलोग वजीरगंज थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसी के आलोक में वजीरगंज पुलिस ने खुदागंज पुलिस के सहयोग से स्थानीय बाजार के स्वयं सहायता समूह भवन एवं टेलीनॉर टावर कैंपस से सामान की बरामदगी कर ली. पुलिस ने शक के आधार पर दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
छापेमारी का नेतृत्व खुदागंज थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह एवं वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी कर रहे थे. संवाद प्रेषण तक पुलिस लूटे गये सामान की जब्ती कार्रवाई में लगी थी. पुलिस ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र में वाहन पर लदे सामग्रियों एवं वाहन को लुटनेवाले गिरोह सक्रिय हैं और अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें