11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा विवि में इस साल से एमबीए

कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विवि में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से एमबीए और पांच नये स्टडी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. एमबीए इन सस्टेनबल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट के तहत 12 विशेष डिप्लोमा कार्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे. विवि की कुलपति सुनैना सिंह ने एक औपचारिक प्रेस […]

कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
राजगीर (नालंदा) : अंतरराष्ट्रीय नालंदा विवि में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से एमबीए और पांच नये स्टडी सेंटर की शुरुआत होने जा रही है. एमबीए इन सस्टेनबल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट के तहत 12 विशेष डिप्लोमा कार्यक्रम भी शुरू किये जायेंगे. विवि की कुलपति सुनैना सिंह ने एक औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में जल्दी ही ग्लोबल पीएचडी प्रारंभ किये जायेंगे.
पूर्णकालिक पीएचडी कोर्स के अलावा पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स भी शुरू किये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि यहां कई विषयों में पीएचडी कोर्स का पहला सत्र पूरा हो चुका है. जिसमें 12-14 शोधार्थी शोध कर रहे हैं. आगामी शैक्षणिक सत्र में माइक्रो इकोनॉमिक्स, आर्गनाइजेशन बिहैवियर, सोशल इंटरप्रेन्योरशिप, ब्लू इकॉनॉमी, क्लाइमेट चेंज एंड डवेलपमेंट जैसे नये विषयों की पढ़ाई शुरू की जा रही है. आर्थिक और पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के लिए खास गतिविधियां शुरू होंगी.
स्कूलों के लिए विदेश मंत्रालय से विशेष सुविधाएं मिलीं
उन्होंने बताया कि तीन नये स्टडी सेंटर भी शुरू किये जा रहे हैं. इसमें सेंटर फॉर स्कूल ऑफ इंटर्नल रिलेशन (कॉमन अर्काइव रिसोर्स सेंटर), सेंटर फॉर बे ऑफ बंगाल रिसर्च स्कूल और कन्फ्लिक्ट रिजोल्युशन एंड पीस बिल्डिंग रिसर्च सेंटर शामिल हैं. कुलपति ने बताया कि विवि के तहत ये स्कूल सत्र 2020 में ही शुरू किये जायेंगे.
स्कूल ऑफ इंटर्नल रिलेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किया जा रहा है.कन्फ्लिक्ट रिजोल्युशन एंड पीस बिल्डिंग रिसर्च सेंटर में मुख्यमंत्री की विशेष रुचि है. इन स्कूलों के लिए विदेश मंत्रालय ने विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध करायी हैं.नालंदा विवि के सभी कार्य नवनिर्मित भवन में शुरू हो गये हैं. नये विश्वविद्यालय को प्राचीन की तरह भव्य बनाया गया है. 2021 तक विवि पूर्ण होगा. अभी 60% काम पूरा हुआ है.
नालंदा विवि पर एक नजर
– 455 एकड़ क्षेत्र में फैला है विवि
-100 विद्यार्थी है. 60 % विदेशी हैं.
-इसमें 50 फीसदी लड़कियां हैं.
-विद्यार्थियों में 30 % बौद्ध भिक्षु हैं.
-शार्ट टर्म कोर्स में 650 विद्यार्थी हैं.
-विवि में 25 फैक्ल्टी. इनमें तीन विदेशी हैं.
-20 % फैकल्टी अंतरराष्ट्रीय है.
गैस पाइप लाइन जो हल्दिया से सिलाव होते हुये गया जा रही थी, उसे नालंदा विवि तक जोड़ा गया है. प्रस्ताव केंद्र के पास है नालंदा से पाइपलाइन गुजरने से आसपास के गांवों कोलाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें