बिहारशरीफ : सोहसराय थाना पुलिस ने चुरायी गयी एक बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान की गयी.
पकड़ा गया बदमाश मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार है. उन्होंने बताया कि आशा नगर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वाहन चेकिंग में लगे पुलिस को देख भागने लगा.
लेकिन पुलिस जवानों ने भाग रहे बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद युवक से वाहन के कागजात की मांग की गयी लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सका. इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में युवक ने बताया कि उनकी बाइक चोरी की है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
