14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत सरकार भवन का मंत्री ने किया शिलान्यास

इस्लामपुर (नालंदा) : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, क्षेत्रीय विधायक चंद्रसेन प्रसाद एवं राजगीर विधायक रवि ज्योति ने एक करोड़ चौदह लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का संयुक्त रूप से शिलान्यास कर आधारशिला रखी. इस अवसर पर प्रखंड के सुढ़ि पंचायत के सुढ़ी गांव में सभा आयोजित […]

इस्लामपुर (नालंदा) : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, क्षेत्रीय विधायक चंद्रसेन प्रसाद एवं राजगीर विधायक रवि ज्योति ने एक करोड़ चौदह लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का संयुक्त रूप से शिलान्यास कर आधारशिला रखी. इस अवसर पर प्रखंड के सुढ़ि पंचायत के सुढ़ी गांव में सभा आयोजित हुई. सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता एजाज अहमद ने की. जबकि मंच का संचालन संजू पांडेय ने किया.

कार्यक्रम के आयोजक पंचायत के मुखिया विनोद पांडेय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी है.
उन्होंने कहा कि देश में तीन स्तर पर सरकार के कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि प्रथम केंद्र की दिल्ली में सरकार, द्वितीय राज्य की पटना और तृतीय श्रेणी में पंचायत सरकार के प्रधान मुखिया होते हैं. ये तीनों सरकार अपने-अपने कार्य का संपादन एक ही छत के नीचे प्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक जनता के विकास की कार्य का निष्पादन करती है. पंचायत सरकार भवन छह माह में विधानसभा चुनाव के पूर्व बनकर तैयार हो जायेगा.
तब पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यहीं से आवासीय, आय, जाति सहित कई कार्य पंचायत सरकार भवन से ही एक ही छत के नीचे बनकर मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय योजना में चार निश्चय प्रत्येक गांव में नली गली, हर घर में शुद्ध नल का जल, शौचालय और हर घर में इस वर्ष के अंत तक बिजली पहुंच जायेगा. इन पर काफी तेजी के साथ कार्य चल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 15 लाख लोग कैंसर जैसे भयानक बीमारी के शिकार होने में 25 फीसदी सिर्फ खुले में शौच से, आर्सेनिक पानी के सेवन तथा जलवायु परिवर्तन से हो रहा है. इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विगत 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाकर प्रदेशवासियों को जागरूक कर प्रत्येक नागरिक से जल जीवन हरियाली के लिए पौधारोपण कर सहित कई अन्य सरकारी कार्यों जैसे आहर, पइन, नहर, तालाब के जीर्णोद्धार में सहयोग की अपील की है.
विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने विकास कार्यों की विस्तार से जिक्र करते हुए क्षेत्र में सड़क, बिजली, शिक्षा समेत अन्य कार्यों की चर्चा की. इस अवसर पर मध्य विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय की मांग मंत्री एवं विधायक से की.
मुखिया विनोद पांडेय ने पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए पंचायत के कई गांव में सड़क, स्वास्थ्य सेवा के लिए अस्पताल तथा विद्यालय की मांग रखी. सभा को पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव, उपप्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, जदयू नेता वीरेंद्र प्रसाद, भाजपा नेता बीरेन्द्र गोप, मुखिया विनोद पांडेय, जदयू नेता आनंदजी सहित अन्य ने संबोधित किया.
इस्लामपुर
पंचायत सरकार भवन निर्माण पर खर्च होंगे एक करोड़ चौदह लाख रुपये
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel