14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट करने वाले छह बदमाश धराये

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बिहार थाने के मुरौरा छिलका के पास गत 13 जनवरी की रात करीब एक बजे पेड़ काटकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने के मामले में छह बदमाशों को धर दबोचा है. यह जानकारी सदर डीएसपी इमरान परवेज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सड़क लुटेरों की […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बिहार थाने के मुरौरा छिलका के पास गत 13 जनवरी की रात करीब एक बजे पेड़ काटकर यात्रियों के साथ लूटपाट करने के मामले में छह बदमाशों को धर दबोचा है. यह जानकारी सदर डीएसपी इमरान परवेज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सड़क लुटेरों की तलाशी में पुलिस के हाथ लूटे गये 5125 रुपये नकद, पेड़ काटने में प्रयुक्त लोहे की दो आड़ी एवं दो मोबाइल भी लगी है.

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी : इमरान परवेज, सदर डीएसपी, दीपक कुमार, बिहार थानाध्यक्ष, मो मुश्ताक, सर्किल इंस्पेक्टर, बिहारशरीफ, चंदन कुमार, पुअनि डीआइयू, नीरज कुमार, पुअनि, बिहार थाना, श्रीमंत कुमार सुमन, पुअनि, बिहार थाना व सीआइटी व डीआइयू के जवान.
किस बदमाश से क्या मिला सामान : गिरफ्तार डोमा यादव से 1700 रुपये व एक मोबाइल, उमेश यादव से 1300 रुपये व एक मोबाइल, विजय पासवान से 700 रुपये व एक आड़ी, बीरू पासवान से 500 रुपये व एक आड़ी, दिनेश पासवान से 450 रुपये एवं बिहारी पासवान से 475 रुपये बरामद किये गये.
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
डोमा यादव, पिता-लंका यादव, साकिन-बासवन बिगहा, थाना-बिहार, उमेश यादव, पिता-नंदू यादव, साकिन-नकटपुरा, थाना-बिहार, विजय पासवान उर्फ दहारू पासवान, पिता-लक्ष्मी पासवान, साकिन- उतरनावां, थाना-रहुई, बीरू पासवान, पिता-लक्ष्मी पासवान, साकिन-उतरनावां, थाना-रहुई, दिनेश पासवान, पिता लखन पासवान, साकिन-उतरनावां, थाना-रहुई, बिहारी पासवान, पिता-छोटन पासवान, साकिन-उतरनावां, थाना-रहुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें